पटना: राजद सुप्रीमो एवं पूर्व रेलमंत्री लालू यादव के बेहद करीबी भोला यादव को सीबीआई ने बुधवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। लालू यादव जब रेलमंत्री थे उस समय भोला उनके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) थे।

सीबीआई ने कुछ दिन पहले भोला को आईआरसीटीसी घोटाले और नौकरी के बदले जमीन प्रकरण में समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद आज उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पूर्व, भोला यादव के दरभंगा जिले के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने उनके पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा पटना सहित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। भोला यादव राजद के पूर्व विधायक हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में सीबीआई ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया था।

0Shares

पटना:  बिहार सरकार ने राज्य के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। बढ़ा हुआ मानदेय एक जून से प्रभावी होगा। इस संबंध मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक सतीश चंद्र झा ने पत्र जारी किया है।

शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार एक जून से संविदा पर कार्यरत बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मूल मानदेय में 6.33% वृद्धि की स्वीकृति दी गई है। यह बढ़ोतरी वैसे नियोजित पदाधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी जिनकी सेवा एक जून को कम से कम एक वर्ष पूरी हो चुकी हो। मध्याह्न भोजन योजना समिति के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मियों-पदाधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ोतरी राशि पीएम पोषण योजना के प्रबंधन-अनुश्रवण एवं मूल्यांकन मद से किया जाना है।

0Shares

पटना: (एजेंसी): बिहार में पटना के बाद अब नालंदा के राजगीर में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है। दोनों के सैंपल को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुणे भेजा है।

पटना में मंकीपॉक्स की संदिग्ध मरीज महिला खाजेकलां थाना इलाके के गुरहट्टा खत्री गली की रहने वाली है। उसे पहले बुखार आया और बाद में उसके हाथ में जुलपती जैसा हुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर और पीएमसीएच के विशेषज्ञों ने उसके सैंपल लिए। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि यह मंकीपॉक्स का मामला नहीं है।

अब नालंदा जिले के राजगीर के एक युवक में मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं। उसका भी सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जा रहा है। रिपोर्ट 4-5 दिन में आएगी। राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश में अब तक मंकीपॉक्स के 4 मामले सामने आए हैं। इनमें केरल के 3 और दिल्ली का 1 मामला है। इसके बाद पटना में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस सामने आया। यह वायरस अब तक 77 देशों में फैल चुका है। इसके मद्देनजर डब्ल्यूएचओ ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है।

0Shares

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से आज और कल दिल्ली रुट पर एक भी विमान नहीं

पटना/दरभंगा: उत्तर बिहार की आठ करोड़ की आबादी के लिए बीते दो साल से संचालित एक मात्र दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा-दिल्ली के बीच 27 व 28 जुलाई को एक भी फ्लाइट नहीं है। इस तिथि में यहां से जाने व दिल्ली से यहां आने वाले लोगों को पटना से बुकिंग करनी पड़ रही है।

लगातार दो दिनों तक सेवा ठप रहने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं।ट्विटर हैंडल आदि के माध्यम से लोगों का कहना है कि दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए अधिक पैसेंजर होने के बावजूद लगातार दो दिन फ्लाइट का नहीं होना परेशानी का सबब बन गया है। संबंधित अधिकारियों को एयरलाइन से सवाल जवाब करना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।

लोगों का यहां तक कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ साजिश रची जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, खगड़िया, भागलपुर सहित नेपाल की तराई के लोगों को लाभ मिला है।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ हुए दो साल होने वाले हैं।यहां से अब तक 10 लाख से अधिक यात्री आवागमन कर चुके हैं।सबसे अधिक पैसेंजर दिल्ली रूट पर बताए गए हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है। दिल्ली, मुंबई एवं बेंगलुरु रूट पर अपेक्षाकृत अधिक यात्री होने के कारण दो-दो विमानों का आवागमन डेली होता है।

0Shares

पटना (एजेंसी): बिहार के मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज और कटिहार के कुछ सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार के स्थान पर शुक्रवार को होने का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि किशनगंज के 37 और कटिहार जिले के 21 सरकारी विद्यालय रविवार की जगह शुक्रवार को बंद रहते हैं।

सरकार ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ऐसा करने पर जांच के आदेश दिए हैं। किशनगंज-कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा मंत्री चौधरी का कहना है कि रिपोर्ट आने पर समुचित कार्रवाई होगी। स्कूल सरकार के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

0Shares

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर नाइटी पहने अपराधी ने बड़े जूता कारोबारी के घर में 70 लाख से अधिक की भीषण चोरी कर सनसनी फैला दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हरर्ख मोहल्ला की है। जहा रात करीब एक बजे नाइटी पहना नकाबपोश अपराधी मो. शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना के घर में घुसा और करीब 30 मिनट के अंदर 45 लाख नगद एवं चार सौ ग्राम से अधिक सोना लेकर फरार हो गया। सुबह में गोदरेज टूटा देख कर घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया, मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी सहित आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर पहचान में जुटी हुई है।

घटना को लेकर जिला व्यवसायी महासंघ में आक्रोश है। अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव अजीत गौतम, स्थानीय नगर पार्षद सह महासंघ संयोजक बब्बन प्रसाद सिंह एवं प्रेमशंकर सहित अन्य सदस्य पहुंचे तथा घटना के उद्भेदन की मांग किया है। महासंघ ने कहा है कि नाइटी पहन कर अपराधी जिला मुख्यालय में लगातार करोड़ों-करोड़ की बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस उद्भेदन करने में विफल है। एक सप्ताह के अंदर इस घटना का उद्भेदन नहीं हुआ तो जिले के तमाम दुकानें में ताला लग जाएगा और व्यवसायी सड़क पर उतर जाएंगे।

पीड़ित व्यवसायी शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि मैं अपने घर पर से ही स्पारकी, खादिम एवं पैरागन सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों का मोनिरा शूज के नाम से थोक कारोबार करते हैं। जिसकी बिक्री पैसा दो दिन बैंक में छुट्टी और बाहर होने कारण जमा नहीं कर सके थे और बहन की शादी के लिए भी जमीन बेचकर पैसा रखा हुआ था। नाइटी पहन कर आए अपराधी ने करीब 44 लाख 85 हजार रूपया तथा दो सौ ग्राम से अधिक ज्वेलरी एवं 22 सोने का सिक्का गोदरेज से लेकर भाग निकले।

सीसीटीवी में स्पष्ट हो रहा है कि अपराधी घर में घुसा और चोरी कर गोदाम के रास्ते निकलने के बाद घर से लिया गया बैग खाली कर फेंक दिया। व्यवसायी ने बताया कि वह घटना वाले कमरे में ही सोते थे, पिछले दो-तीन दिन से अधिक गर्मी के कारण छत वाले कमरे में सो रहे थे तथा उनके कमरे में ताला बंद था। लेकिन अपराधी बगैर कोई आवाज के गेट तोड़ने के बाद गोदरेज तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कि सेम कलर का नाइटी पहनकर यह चोर पिछले छह माह से जिला मुख्यालय में लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है। पिछले महीने ही लोहिया नगर मोहल्ले में बड़े कारोबारी संजीव सिंह के यहां से भी 50 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम इसी तरीके से दिया गया। उससे पहले बस कारोबारी मुक्तिनाथ सिंह के यहां भी इसी तरीके से चोरी की घटना हुई। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

0Shares

Patna: बिहार में कोरोना वायरस फिर एक बार तेजी से अपना पैर पसार रहा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. कोरोना जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. सीएम ने राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. सीएम नीतीश कुमार के शुभचिंतक भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे है. इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर रहे है.

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की कोरोना जांच सोमवार की रात में की गयी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. प्रोटोकाल के तहत सीएम नीतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है. फिरहाल सीएम की तबियत ठीक है. बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के कई राजनेता इस कोरोना के चपेट में आ चुके है. पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से ठीक पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट के मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके कारण पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें थे. बिहार में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं.

0Shares

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी. 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी है कि तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई. पता चला है कि ये दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं. एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और राहत व बचाव कार्य जारी था. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.

0Shares

सुपौल: रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी ब्रह्मदेव मेहता की 22 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे में सो रही मृतका को जब उसके पिता ने आवाज लगायी तो वह नहीं जगी और न ही कोई आवाज दी. इसके बाद जब वह गेट खोलकर अंदर गये तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गये. देखा कि लड़की फांसी के फंदे से लटकी हुई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है. वहीं मृतका के तथाकथित ब्वाय फ्रेंड को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी घटना स्थल पर पहुंचे. जिन्होंने घर वालों से मामले की जानकारी ली. शुरुआती छानबीन में लड़की के बेड पर से एक मोबाइल फोन मिला. जिसके जांच में पता चला कि युवती अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल एवं वॉइस मैसेज की थी. जिसमें कहा गया था कि मैं फांसी लगाऊंगी तो मेरे मौत का कारण आप ही होंगे. इस दौरान पुलिस ने कागजी प्रक्रिया करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

0Shares

मुज़फ़्फ़रपुर: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रेलवे की ओर से चल रहे ऑइकॉनिक वीक के अंतिम दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से बेतिया के लिए हेरिटेज स्पेशल ट्रेन चली। रिमझिम फुहारों के बीच एडीआरएम संजीव कुमार रॉय, स्टेशन निदेशक मनोज कुमार व अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रदर्शनी ट्रेन को रवाना किया।

हेरिटेज ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी होते ही यात्री देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए। सत्याग्रह आंदोलन के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन द्वारा महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा को समर्पित हेरिटेज ट्रेन में आजादी के आंदोलन के प्रमुख ऐतिहासिक क्षणों को दर्शाया गया है।

ट्रेन में लगी तस्वीरों व कथाओं द्वारा यात्रियों को आजादी के संघर्षों से अवगत कराया गया। ट्रेन की बोगियों में महात्मा गांधी के अलावा शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, चितरंजन दास, बालगंगाधर तिलक, विपिनचंद्र पाल, सरदार वल्लभभाई पटेल व सावित्री बाई फूले आदि का जीवन परिचय भी लिखा है।

इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों व उनके संदेशों को भी जगह दिया गया है। मौके पर रेल अधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मधुसूदन झा, स्व. राम संजीवन ठाकुर के पौत्र साकेत शुभम व रेणू देवी को सम्मानित किया।

0Shares

पटना: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा में ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पटना हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं होने के कारण कोर्ट के आदेश पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

अपनी गिरफ्तारी के बाद वीसी डॉ. शशिनाथ झा ने शुक्रवार को बताया कि लहटा कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाइकोर्ट में उपस्थित होना था। किसी कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके, इस कारण यह कार्रवाई हुई है। आज वह हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होंगे।

इस मामले में पूछे जाने पर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुलपति को 20 जुलाई को हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दिया था। दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को कोर्ट में सदेह उपस्थित कराने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अब उनकी पेशी कोर्ट में कराई जाएगी।

0Shares

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि तीन महीने में स्वास्थ्य विभाग में 13,813 कर्मियों की बहाली की जायेगी. इसमें 579 काउंसेलर, 26 डिस्ट्रिक्ट कमेटी मोबलाइजर, 8,853 एएनएम, 193 सीनियर ट्रिबिलाइजर मैनेजर, 94 हॉस्पिटल मैनेजर, 15 डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कॉर्डिनेटर, 13 डिस्ट्रिक्ट डॉस टीवी सुपरवाइजर और 4050 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद शामिल हैं.

सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंगल पांडेय ने बताया कि मानव बल की यह बहाली स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए की जायेगी. मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मानव बल रखना बहुत जरूरी है. उसके लिए स्वास्थ विभाग ने आगामी तीन महीने के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सभी नियुक्तियों का काम तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कई जगहों पर पुराने भवन में अस्पताल चल रहे हैं. कई जगहों पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है तो कहीं-कहीं काम शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है. जनता को जो सेवा और सहयोग मिलना चाहिए, वो सेवा हम देने का काम कर रहे हैं.

0Shares