80 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Gopalganj: जिले के कुचायकोट थाना पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर के साथ 80 किलो गांजा बरामद किया. हालांकि इस दौरान दूसरा तस्कर फरार हो गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि गांजा की तस्करी होने की सूचना मिली जिसपर करवाई करते हुए पुलिस ने सफलता हासिल की.

उन्होंने बताया कि करीब 80 किलो गांजा जब्त किया गया है साथ ही एक तस्कर गिरफ्तार दूसरा हुआ फरार हो गया. तस्करों द्वारा पिकअप गाडी में तहखाना बना कर गांजा की तस्करी की जा रही थी. गांजा पश्चिम बंगाल से यूपी के गोरखपुर ले जाया जा रहा था गांजा. वाहन जांच के दौरान कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट के समीप की कारवाई.

थाना प्रभारी का कहना है कि कितना भी शातिर तस्कर अपना रूपरेखा बदल कर काम कर ले पुलिस की पैनी नजर हर चप्पे-चप्पे पर टिकी है. पुलिस की नजर से बच पाना बहुत ही मुश्किल है पुलिस उसे धर दबोचेगी.

0Shares

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम बछवारा से चकिया सहायक थाना क्षेत्र 40 मिनट में हुई अलग-अलग जगहों पर हुए गोलीबारी में एक ओर जहां नौ घायल का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं पुलिस की कई उच्च स्तरीय टीम लगाता घटना के अनुसंधान और छापेमारी में जुटी हुई है।

डीआईजी सत्यवीर सिंह ने सूचना देने वाले लोगों को इनाम देने की घोषणा किया है, वहीं एसपी ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बेगूसराय में सीरीयल फायरिंग एवं किलिंग घटना में संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है हैं। मोटरसाइकिल सवार नारंगी शर्ट पहने हुए एवं उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी पुलिस को सही सूचना देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

डीआईजी ने सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एसएमएस एवं व्हाट्सएप से देने की अपील किया है। कुछ संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

इस बीच बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना के रूट में लगे एनएच-28 एवं एनएच-31 को सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं। सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए एसपी अपना मोबाइल नंबर 9431800011 जारी करते हुए लोगों से सूचना देने की अपील किया है। दूसरी ओर, डीआईजी सत्यवीर सिंह एवं एसपी योगेंद्र कुमार सहित पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी मामले की छान-बीन कर उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। बछवाड़ा से चकिया थाना क्षेत्र तक के विभिन्न घटनास्थल सहित अन्य जगहों पर लगातार जांच पड़ताल चल रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस का अपराध अनुसंधान विभाग, स्पेशल ब्रांच, टेक्निकल सेल, सीसीएमयू यूनिट एवं लोकल इंटेलिजेंस के कई अधिकारी लगातार जांच में जुटे हुए हैं, पुलिस मुख्यालय भी निरंतर कनेक्ट है।

0Shares

पटना:  मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक मंगलवार को दोपहर खत्म हो गई है। बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। रेप पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए सरकार ने अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद बताया कि शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए टू व्हिलर, फोर व्हिलर, मोटर बोट, नाव, ट्रैक्टर और ड्रोन के भाड़ा एवं ईंधन भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि स्वीकृत की गई है। पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 370 पद तथा शिक्षकेतर कर्मियों के 89 पद यानी कुल 459 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी कर दी है। अब सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के इंटर्न को 20 हजार प्रति माह, पटना दंत महाविद्यालय के इंटर्न को 20 हजार प्रतिमाह, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक के इंटर्न को 20 हजार रुपये और फिजियोथेरेपी के इंटर्न को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा।

राज्य के मेधावी छात्रों को पलायन से रोकने और राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पूर्णिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति दी है। इसमें 100 एमबीबीएस नामांकन क्षमता के साथ 423 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने मोतिहारी सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार को साल 2015 से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि मोतिहारी सदर अस्पताल के ही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभार प्रकाश को भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है।

पटना के कंकड़बाग स्थित बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरापी एवं ऑकुपेशनल थेरापी के लिए 21 पद, कंकड़बाग स्थित विकलांग भवन अस्पताल के लिए 43 पद और कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र के लिए 3 पदों यानि कुल 67 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत ग्रिड सब स्टेशनों के बाकी बचे सभी फीडरों में एबीटी मीटर की स्थापना के साथ ऑनलाइन डेटा संचार और ऑनलाइन डेटा निगरानी का प्रावधान सहित ऊर्जा लेखांकन एवं अंकेक्षण के लिए बहत्तर करोड़ पचास लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

0Shares

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ साइको किलर अपराधियों ने मंगलवार की शाम राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न जगहों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जहां एक युवक की हत्या कर दी। वहीं दस से अधिक लोगों को घायल कर दिया है, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है तथा सबों का इलाज विभिन्न निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

समाचार भेजे जाने तक विभिन्न जगहों से गोलीबारी में घायल होने की लगातार सूचना मिल रही है तथा घायलों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद पूरे जिला भर में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

बाइक सवार अपराधियों ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना के समीप से गोलीबारी करना शुरू किया तथा चकिया ओपी के थर्मल तक विभिन्न जगहों पर गोलीबारी किया। संभावना जताई जा रही है कि किसी साइको किलर ने बेगूसराय में अब तक के सबसे बड़े इस भीषण वारदात को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक पिस्तौल से गोलीबारी कर रहा है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। बछवाड़ा से सीसीटीवी फुटेज आया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मालती के समीप पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार को अपराधियों ने गोली मारी, उसे उठाकर बरौनी के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बदमाशों ने शोकहारा निवासी एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी। बछवाड़ा थाना क्षेत्र में तेयाय ओपी के बुरहीवन निवासी गौतम कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी निवासी नितीश कुमार एवं बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार एवं ओरियामा निवासी दिनेश कुमार सहित चार युवकों को गोली मारी। इसके बाद तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक पर रघुनंदनपुर निवासी दीपक कुमार को गोली मारी गई।

आधारपुर चौक के समीप बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मी विशाल सोलंकी को गोली मारी गई। चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर चौक एवं थर्मल बस स्टैंड चौक के समीप पांच लोगों को गोली मारी गई है। जिसमे कसहा गांव निवासी भरत यादव, मल्हीपुर निवासी जीतो पासवान तथा पटना जिला निवासी दो व्यक्ति सहित तीन अन्य को भी गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि बछवाड़ा की ओर से एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार था। जिसमें जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह उजला रंग का शर्ट एवं काला रंग का पैट तथा पीछे बैठा युवक पीला रंग का टी-शर्ट पहने हुए था।

दुर्भाग्य की बात है कि बछवाड़ा से चकिया तक एक बाइक पर सवार अपराधी ताबड़तोड़ गोली मार आगे बढ़ता रहा और सघन गश्ती का दावा करने वाली पुलिस देखती रह गई, फिलहाल बेगूसराय में पहली बार हुई इस तरह की वारदात से हर ओर दहशत का माहौल है।

0Shares

Patna (एजेंसी):  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अब भ्रमण के दौरान गुलदस्ता, शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें पौधा एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव ने इस पर रोक लगाते हुए सभी अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आदेश जारी किया है। भ्रमण के दौरान स्वागत में होने वाले अनावश्यक खर्च को लेकर शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है।

अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य स्तर के पदाधिकारियों का क्षेत्र में भ्रमण होता रहता है। इन भ्रमण कार्यक्रमों में अधिकारियों को गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह, शॉल इत्यादि से सम्मानित कर अनावश्यक खर्च किया जाता है। इसलिए पदाधिकारियों का स्वागत फूल के गुलदस्ता इत्यादि से नहीं किया जाएगा। पदाधिकारियों को आधिकारिक बैठक में किसी भी प्रकार का स्मृति चिन्ह या शॉल इत्यादि भी भेंट नहीं किया जाएगा।

कार्यशाला सहित अन्य किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि या अन्य विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह या गुलदस्ते से स्वागत करने की आवश्यकता होने पर स्वागत में गुलदस्ता की जगह पर पौधे एवं स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक या अन्य कोई ऐसी वस्तु दी जाएगी जो दैनिक उपयोग के लायक हो। अपर मुख्य सचिव ने जारी आदेश का कड़ाई पूर्वक पालन कराने का निर्देश दिया है।

0Shares

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी तरफ से आज इस्तीफे का पत्र जारी किया गया है। पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार किया गया है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।A valid URL was not provided.

निखिल मंडल की ओर से जारी इस्तीफे के पत्र में कहा गया है कि निजी कारण से मैं जदयू प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा देता हूं। आप सभी का धन्यवाद जो 31 जनवरी 2016 से लगातार मुझे इस पद के लायक समझा। कृपया मेरे इस्तीफा को मंजूर करें।

निखिल मंडल के लोस का अगला चुनाव मधेपुरा से लड़ने की चर्चा

निखिल मंडल लोकसभा का अगला चुनाव मधेपुरा से लड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने अब तक इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। निखिल मंडल ने अपने इस्तीफे की घोषणा के कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मधेपुरा में ज्यादा वक्त गुजारने की बात कही थी। निखिल मंडल पिछले कुछ वक्त से मधेपुरा में ही ज्यादा समय दे रहे हैं।

छह साल रहे जदयू के प्रदेश प्रवक्ता

उल्लेखनीय है कि निखिल मंडल 31 जनवरी 2016 से ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता थे और इस पद पर रहते हुए उन्होंने लगातार नीतीश कुमार की नीतियों को और पार्टी लाइन को मीडिया के बीच रखा। उनके चुनावी जीवन की बात करे तो निखिल मंडल ने विधानसभा का पिछला चुनाव जदयू के टिकट पर मधेपुरा से ही लड़ा था, लेकिन उन्हें राजद के प्रोफेसर चंद्रशेखर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद जदयू, राजद के साथ सरकार में है और निखिल मंडल को शिकस्त देने वाले चंद्रशेखर अब बिहार के शिक्षा मंत्री हैं।

पार्टी से नाराज चलने की है चर्चा

प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल के पार्टी से इस्तीफा देने के कारणों पर कई चर्चा भी है। बताया जा रह है कि जदयू और राजद के बीच गठबंधन के बाद निखिल मंडल पिछले कुछ अर्से से असहज महसूस कर रहे थे। निखिल मंडल तेजस्वी यादव और लालू परिवार के ऊपर बेहद हमलावर रहे हैं, लेकिन अब लालू परिवार को डिफेंड करना उनके लिए असहज हो रहा था। ऐसे में उन्होंने जदयू के प्रवक्ता पद से दूरी बनाने का फैसला किया है।

जानकार मानते हैं कि निखिल मंडल किसी भी हाल में लालू यादव के परिवार को डिफेंड नहीं कर सकते जो इस वक्त जदयू के ज्यादातर प्रवक्ताओं को करना पड़ा है। करप्शन को लेकर भी निखिल मंडल की सोच एडजेस्टेबल नहीं है यही वजह है कि उन्होंने शायद अपने पद से इस्तीफा दिया।

0Shares

-प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, संघ प्रमुख भागवत समेत अन्य कई हस्तियों ने जताया शोक
-नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में ली अंतिम सांस
-सोमवार शाम पांच बजे आश्रम में ही समाधि दी जाएगीः ब्रह्मविद्यानंद

भोपाल: ज्योतिष और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 99 वर्ष की आयु में अपराह्न करीब 3.30 बजे नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली। वे लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बताया गया है कि हृदयगति रुकने से उनका निधन हुआ। उनके निधन से श्रद्धालुओं और संत समाज में शोक की लहर फैल गई। उनके शिष्य ब्रह्मविद्यानंद ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे उन्हें आश्रम में ही समाधि दी जाएगी। शंकराचार्य के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि वे आध्यात्मिक पुनरूत्थान तथा सामाजिक जनजागरण के सशक्त हस्ताक्षर थे।

केन्दीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। दोनों की ओर से जारी संयुक्त संदेश में कहा गया है कि द्वारका के शारदा पीठ के शंकराचार्य जी के ब्रह्मलीन होने से धर्म क्षेत्र के तपस्वी एवं परम ज्ञानी आचार्य अब अपने मध्य सशरीर नहीं रहे। समस्त हिंदू समाज एवं समूचा राष्ट्र उनके मार्गदर्शन से वंचित रहेगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुखद है। उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई अन्य नेता उनके अनुयायी थे। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अपनी बेबाक बयानी के लिए भी जाने जाते थे। उनके निधन की खबर से संत समाज में भी शोक छा गया। श्रद्धालुओं-जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिर्मठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के देवलोक गमन का दुखद समाचार मिला। उनका अवसान धर्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति प्रदान करें। पूज्य शंकराचार्य जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन्।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महज 19 साल की उम्र में क्रांतिकारी साधु के रूप में उभरे थे। वे सनातन धर्म की रक्षा के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। स्वामी जी आजादी की लड़ाई में जेल भी गए थे। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। हाल ही में हरियाली तीज के दिन उनका 99वां जन्मदिन मनाया गया था। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म 02 सितंबर 1924 को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम दिघोरी में हुआ था। उनके पिता धनपति उपाध्याय और मां का नाम गिरिजा देवी था। माता-पिता ने इनका नाम पोथीराम उपाध्याय रखा। नौ साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ कर धर्म यात्राएं शुरू कीं। इस दौरान वह काशी पहुंचे और यहां उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री महाराज से वेद और शास्त्रों की शिक्षा ली। उस दौरान भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाने की लड़ाई चल रही थी।

1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली, जेल भी गए

वर्ष 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में भी उन्होंने भाग लिया। महज 19 साल की उम्र में वह ‘क्रांतिकारी साधु’ के रूप में प्रसिद्ध हुए। इसी दौरान उन्होंने वाराणसी की जेल में 9 और मध्यप्रदेश की जेल में 6 महीने की सजा काटी। वे करपात्री महाराज के राजनीतिक दल रामराज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे। वर्ष 1950 में वह दंडी संन्यासी बने और 1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली। 1950 में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-संन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे।

0Shares

पटना, 11 सितम्बर (agency): केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लिए जाने की मीडिया में चल रही खबरों के बीच बिहार भाजपा के नेताओं ने कहा है कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। केंद्र की ओर से भी उन्हें कोई नोटिस अभी नहीं मिला है। उनकी सुरक्षा में लगाए गए केंद्रीय बलों के जवान अभी भी उनके साथ हैं।

तीन महीने पहले अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हुए उपद्रव के मद्देनजर केंद्र ने प्रदेश भाजपा के दस नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। जिन नेताओं को सुरक्षा मिली थी उनमें प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणुदेवी शामिल हैं।

डॉ. जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद और रेणुदेवी ने समाचार एजेंसी  से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक इस बारे में कोई नोटिस नहीं दिया गया है। तीनों नेताओं ने बताया कि हमें भी आपके द्वारा (समाचार एजेंसी) फोन करने पर यह जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए लगाये गये केंद्रीय बलों के जवान अभी भी उनके साथ हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा वापस लिए जाने जैसी कोई सूचना नहीं दी है।

भाजपा के विस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी बातचीत में कहा कि समाचार चैनल में इस तरह की खबर चल रही है लेकिन अभी तक हमारे पास कोई नोटिस नहीं आया है। सारे सुरक्षाकर्मी अभी भी मेरे साथ है। मैं पटना से बाहर हूं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर आंदोलन के समय इन नेताओं को खास सुरक्षा दी थी। अग्निवीर आंदोलन के समय बिहार में कई भाजपा नेताओं के घर और दफ्तर पर हमला किया गया था। बेतिया में तत्कालीन डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर हमला किया गया था। बेतिया में ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला किया गया था। हमलावरों ने दोनों के घरों पर काफी उत्पात मचाया था।

0Shares

पटना/पूर्वी चंपारण:  बिहार के पूर्वी चंपारण में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से आटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी के पास की है। बालू से लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया जिससे 12 लोग दब गए।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हताहतों को निकाला गया। पांच शव निकाले गए हैं। मृतकों में चार महिला और एक पांच वर्ष का बच्चा है। गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल और शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया से एक ही परिवार के 12 लोग टेम्पो पर सवार होकर मुफसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा पूजा करने आ रहे थे। हाइवे पार करते समय टेम्पो और बालू से ओवर लोड ट्रक में भिड़ंत हो गई। बालू लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया, जिसमें टेम्पो पर सवार लोग दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और क्रेन के सहयोग से सभी को निकाला।

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गंभीर आपराधिक घटनाओं पर की गई कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय प्रेस को प्रतिदिन अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर भी इसके संबंध में जानकारी दें ।

सीएम ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी, उस पर की जा रही कार्रवाई, घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दें ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। इसकी निरंतर निगरानी भी करते रहें ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एसडीओ और एसडीपीओ तथा सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रूप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं । लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाएं । अपराध अनुसंधान कार्य को समय पर पूर्ण करें ।

बैठक में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके ।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि पुलिस बल में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के बाद राज्य में महिला पुलिस और महिला दारोगा की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनकी पदस्थापना पुलिस थानों में की जा रही है। इसकी सराहना राज्य के बाहर भी हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद प्रति लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की संख्या 192 के करीब हो जाएगी जबकि राष्ट्रीय मानक 193.95 है।

0Shares

बगहा (एजेंसी): नरकटियागंज- गोरखपुर रेलवे खण्ड स्थित हरिनगर स्टेशन पर यात्रियों से भरी चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 15706 शनिवार को पटरी से बेपटरी हो गयी, बेपटरी होने और आवाज होने के साथ ट्रेन में मानो कोहराम मच गयी। रेल सुत्रों के अनुसार यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से कटिहार वाया मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर जाती हैं ।

रेल सूत्रों ने आगे बताया कि हरिनगर रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। यात्रियों के अनुसार ट्रेन की रफ्तार धीमी गति होने के कारण बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। प्रसाशन मौके पर पहुँच कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है। ट्रेन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हरिनगर स्टेशन के पदाधिकारियों का बतलाना था कि चंपारण हमसफ़र एक्सप्रेस के दो बोगी बेपटरी होने की जांच के लिए शनिवार की देर शाम में समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी हरिनगर पहुंच रहे हैं।

0Shares

पटना: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। अवतार सिंह हित की गिनती अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं में होती रही है।

पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह के अनुसार हित आज सुबह पूजा पर बैठे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया।

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 साल के थे। उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था। वह अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे।A valid URL was not provided.

0Shares