पटना, 28 जून (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शिक्षक भर्ती में बिहार के स्थाई निवासी की शर्त को वापस लेने संबंधी तुगलकी फरमान को बिहार प्रतिभा का अपमान बताते हुए उसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।

मोदी ने कहा कि मंत्री का यह बयान हास्यास्पद है कि अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स में योग्य शिक्षक नहीं मिलने के कारण बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। बिहार के लड़के अखिल भारतीय सेवाओं तथा आईआईटी आदि में परचम फहरा रहे हैं और मंत्री कह रहे हैं कि इन विषयों में लड़के नहीं मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 15 जून के विज्ञापन में बिहार डोमिसाइल की शर्त अनिवार्य रखी गई थी, फिर अचानक उसे क्यों हटा दिया गया? क्या कक्षा 1-5 के लिए भी बिहारी प्रतिभा पढ़ाने योग्य नहीं है कि बाहर के लोगों को बुलाया जाए। शिक्षक नियुक्ति में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

चार लाख नियोजित शिक्षकों एवं एक लाख से ज्यादा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा में बैठने की बाध्यता उनके साथ विश्वासघात है। अब एक ही विद्यालय में तीन प्रकार के शिक्षक हो जाएंगे। अभी तक 8 बार विज्ञापन में संशोधन किया जा चुका है। नई नियुक्ति के कारण 11,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस कारण सरकार मुकदमे में फंसाकर परीक्षा टालने का बहाना खोज रही है।

0Shares

पटना, 28 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। 25 हजार कार्यकर्ताओं के आने की व्यवस्था की गई है।

उनके लखीसराय दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार और बुधवार दो बार लखीसराय आ चुके हैं। उन्होंने तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह का गांधी मैदान में होने वाली सभा भी ऐतिहासिक होगी। सम्राट चौधरी ने लखीसराय में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि कल होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी।

लखीसराय के अशोक धाम स्थित मंदिर से सटे बाहरी परती खेत में गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलिपेड निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन हेलिपैड के बगल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर उतरा।

प्रदेश अध्यक्ष का हेलिकॉप्टर आते ही अशोकधाम में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सड़क मार्ग से बाइपास रोड के रास्ते सभा स्थल गांधी मैदान पहुंचे। वहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्टी नेताओं के साथ सभा मंच और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लखीसराय ऐतिहासिक धरती है और 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह का गांधी मैदान में होने वाली सभा भी ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर सहित बिहार के सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा कर रही है। मुंगेर में हमारी जीत होगी और कमल खिलेगा।

0Shares

पटना, 27 जून (हि.स.) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में पंचायती राज विभाग में 675 पदों पर बहाली सहित 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

 

कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ ने मंत्रिपरिषद के निर्णय के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिकीय संवर्ग नियमावली, 2018 के गठन के फलस्वरूप विभाग के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय में लिपिक संवर्ग के विभिन्न पद सोपान के पूर्व से सृजित पदों के अतिरिक्त 67 पद जिनमें निम्नवर्गीय लिपिक- 593, उच्च वर्गीय लिपिक – 42, प्रधान लिपिक – 31 एवं कार्यालय अधीक्षक के 09 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।

एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्यान्तर्गत वृहद् खनिज के 09 खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए बिहार वित्त नियमावली 2005 के नियम – 131 (ज्ञ) (ड) के आलोक में नामांकन के आधार पर ‘ट्रांजेक्शन एडवाइजर’ के रूप में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड” से एवं ‘ऑक्शन प्लेटफॉर्म के रूप में “मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड” को क्रमश: 1,57,50,000 45,00,000 लागू कर अर्थात् कुल दो करोड़ दो लाख पचास हजार रुपये पर कर सेवा लिये जाने की स्वीकृति दी गई है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत संचालित लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली के तकनीकी आधुनिकीकरण के लिए अप्रैल, 2023 से मार्च, 2026 तक की अवधि के लिए लागू केन्द्र – प्रायोजित योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली में तकनीक के माध्यम से आधुनिकीकरण के लिए केन्द्र सरकार के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करने की स्वीकृति दी गई है।

राज्य के 8 जिलों ,अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार एवं सीतामढ़ी में 520 आसन वाले एक- एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भवन निर्माण विभाग के द्वारा तकनीकी अनुमोदित के अनुसार प्रति विद्यालय 46,35,28,000 की दर से कुल लागत 3, 70, 82,24,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है ।

प्रमंडल, दरभंगा अन्तर्गत कमतौल पानी टंकी से सनहपुर ( श्याम चौक) तक 56 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

दरभंगा अंतर्गत हथौड़ी कोठी से बहेड़ी पथ के लिए 34 करोड़ 28 लाख 98 हजार रुपये की प्रथम पुनरीक्षित अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

पटना – नौबतपुर सड़क के लिए 49 करोड़ 77 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।सूचना प्रावैधिकी विभाग के एक वर्ष के संचालन एवं रख-रखाव के लिए कुल एक अरब छः लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

ऊर्जा विभाग पूर्ववर्ती बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का दिनांक 31.10.2012 तक की अवधि में अनफण्डेड टर्मिनल बेनिफिट दायित्व के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित देय वार्षिक दायित्व के भुगतान के लिए 757.63 करोड़ ( सात सौ संतावन करोड़ तिरसठ लाख ) रूपये बिहार स्टेट पावर ( हो०) कं० लि० को तीन किश्तों में उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।

भूमि संरक्षण निदेशालय, पटना के अधीन पूर्व से स्वीकृत विभिन्न कोटि के कुल 305 पदों में से 108 पदों को प्रत्यर्पित किये जाने एवं 197 पदों को समपरिवर्तित किये जाने तथा विभिन्न कोटि के कुल 151 नये पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है।

पर्यटन विभाग राज्य में पर्यटकों को आधुनिक सुविधायुक्त आवासन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुल्तान पैलेस की भूमि पर आधारभूत संरचना विकास अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी है। कृषि विभाग के लिए 43 करोड़ उनसठ लाख एकानवे हजार एक सौ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

 

शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड अन्तर्गत बागमती बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार ) के अन्तर्गत बेलवा – मीनापुर लिंक राशि रुपये 13088.57 चैनल के निर्माण कार्य (प्राक्कलित लाख ) (एक सौ तीस करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

डकरानाला पम्प नहर योजना का अवशेष कार्य के लिए 145.43 करोड़ रुपये (एक सौ पैंतालीस करोड़ तेतालीस लाख) मात्र की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।

 

जल संसाधन विभाग सिंधवारणी जलाशय योजना एवं इससे निकलने वाली उच्च स्तरीय मुख्य नहर (0 से 317 चेन तक) के पुनस्थापन कार्य के लिए एक सौ पच्चीस करोड़ बेरासी लाख बारह हजार की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह गंडक-अकाली नाला के लिए उनहत्तर करोड़ नवासी लाख उन्नासी हजार के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

 

कृषि विभाग कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के लिए बहत्तर करोड़ बत्तीस लाख रूपये मात्र की लागत से परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति एवं इसके अधीन तत्काल चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.00 करोड़ (पांच करोड़) की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग राज्य में मात्स्यिकी विकास से सम्बद्ध आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु मत्स्य प्रभाग के अभियंताओं को पूर्व प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति हेतु शक्तियों की सीमा में अभिवृद्धि प्रदान करने की स्वीकृति के संबंध में ।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सात निश्चय – 2 के तहत कुल 37,05,45,000.00 लाख अनुमानित लागत व्यय पर देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के कृषकों / पशुपालकों / बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए स्वरोजगार के सृजन 02, 04, 15 एवं 20 देशी गाय / बाछी- हिफर (साहिवाल, गिर, थारपारकर ) की डेयरी इकाई की स्थापना पर अनुदान व्यय करने की स्वीकृति भी दी गई है।

0Shares

पिछले 32 सालों से लालू यादव का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा का डर दिखाकर लालू वोट लेते रहे: प्रशांत किशोर

पटना: बिहार में अपने सत्ता के मोह को सच करने के लिए जनता को बरगलाने वाले नेताओं से आगाह कर रहे जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कही।

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 32 सालों से लालू यादव का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा का डर दिखाकर लालू वोट लेते रहे हैं। अगर यह जन सुराज अभियान अपने इस स्तर पर रहा तो यह जाति-धर्म की स्थिति खत्म हो जाएगी। आज जो भी इस तरीके के काम कर रहे हैं उनकी दुकानदारी बंद होने वाली है। जब दुकानदारी बंद हो जाएगी तो स्वभाविक है कि लोग घबराएंगे और जब लोग घबराएंगे तो तीखी टिप्पणी करेंगे। नीतीश कुमार की उम्र हो गई है और राजनीतिक तौर पर आज वो अलग पड़ गए हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कोई विधायक नहीं हूं, न मंत्री-अफसर हूं और न ही ठेकेदार हूं। हर रोज 50 से 100 लोगों के साथ गांव-गांव पैदल घूम रहा हूं। मैं न कोई भीड़ करता हूं न ही कोई रैली करता हूं। अगर इस पदयात्रा की कोई ताकत ही नहीं है तो नेताओं को टिप्पणी करने की जरूरत ही क्या है? आज जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको पता है कि जमीन में इसकी ताकत कितनी है। अगर यह पदयात्रा ऐसे ही चलता रहा तो आप देखेंगे जन बल के आगे कोई ताकत नहीं टिकेगा।

0Shares

नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के पहिए में फंसकर 500 मीटर घीसटता रहा युवक

Nalanda: नालंदा के बिहारशरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाला युवक मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विलास पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है।

मृतक के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय के मेयार गांव स्थित मौसी के घर जा रहा था। उसी दौरान सोहडीह के समीप अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिसके कारण अनूप बाइक के साथ बस के पहिए में फंस गया।

इसी बाद वह करीब आधे किलोमीटर तक बस के साथ घीसटता चला गया, जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जब तक 112 आपातकालीन गाड़ी अनूप को लेकर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।

शव को सड़क पर रखकर घरवालों ने मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग करते हुए जाम कर दिया। सड़क जान के कारण वाहनों का परिचालन रुक गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ अंजन दत्ता व सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को हटाया।

0Shares

पटना के जज सहरसा में सड़क दुर्घटना के शिकार, अन्य तीन की मौत

Patna: पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई है. हादसा सहरसा में हुआ. जज का परिवार एक शादी समारोह से जुड़े शगुन-फलदान में गया था, उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा रविवार रात को हुआ.

जज का परिवार मधेपुरा जिले के शहजादपुर से फलदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था. शगुन के बाद वे लोग अपनी कार से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी.

हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि जज प्रफुल्ल सिंह सहित उनके कुछ अन्य संबधी घायल हो गए.

दर्दनाक हादसा सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास ये घटना घटी है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जज सहित अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

0Shares

इंजीनियरिंग के छात्र ने पैसों के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण, 10 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे सुप्रसिद्ध देशी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे स्कूटर से एकमा तथा फिर ऑटो से लेकर पटना के लिए निकल गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घण्टे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया.

घटना के सम्बंध में अपहृत बालक के पिता डॉ रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बैठा लिया.

बच्चे को उसने एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई तथा एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत बच्चे को पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था तथा पुलिस उससे जरूरी पूछ ताछ कर रही थी.

बरामदगी के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उनलोगों ने बालक का अपहरण किया था. हालाँकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उनका अभियान विफल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता जीसान अली इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है तथा कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मोटी रकम की कमाई की जुगत भिड़ा रहा था.

0Shares

राहुल गांधी ने कहा, अगली बैठक में दूर होगा मतभेद

पटना (बिहार), 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना में संपन्न विपक्षी दलों की बैठक में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। हालांकि, कुछ मुद्दे पर राहुल गांधी की बातों से मतभेद भी नजर आया। ढाई घंटे चली बैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद रहे। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी। यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है।

पार्टियों की संयुक्त पत्रकार वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली बैठक सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा कि कौन कहां से और कैसे लड़ेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि खड़गे एक और मीटिंग करेंगे। हम लोगों ने कहा कि जल्दी मीटिंग करिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगले महीने जल्द ही मीटिंग करेंगे। सब लोगों ने माना है कि हमलोग मिलकर चलेंगे। अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।वर्तमान सरकार इतिहास को बदलने में लगी है। आज हर चीज और राज्य के बारे में बातचीत हो गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि एक होकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है। कॉमन एजेंडा बना है। विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है। जल्द ही इस बारे में सभी पार्टियों को सूचित कर दिया जायेगा। हमने तय किया है कि बैठ कर एजेंडा बनाएं कि किन-किन चीजों पर हम निर्णय ले सकते हैं। हर राज्यों में हम लोगों को अलग तरह से काम करना पड़ेगा। हर राज्य के लिए अलग स्ट्रेटजी होनी चाहिए। एक होकर, एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हमको लड़ना है। साथ ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। इसमें हमलोग जरूर कामयाब होंगे। हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सारा डिश खिला दिया है। लिट्टी-चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक। उन्होंने कहा कि आज सारे संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा-आरएसएस आक्रमण कर रही है। आज विचारधारा की लड़ाई है तो हम सब एक साथ खड़े हैं। थोड़ा अलगाव है लेकिन हमने निर्णय लिया है कि हमलोग एक साथ काम करेंगे। कुछ ही समय में अगली मीटिंग होगी। आज जो हमने बातचीत की उसे और गहराई में ले जायेंगे। यह पूरी गहरी तरीके से आगे बढ़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ बातों पर मतभेद है उसे आगे की बैठकों में दूर किया जाएगा। आज जो बातचीत की है, उसे अगली मीटिंग में और आगे बढ़ाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छे तरीके से मीटिंग का आयोजन किया है। पटना से ही जन आंदोलन शुरू होता है। दिल्ली में कई बार मीटिंग हुई लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आज की मीटिंग में तीन चीजें क्लियर हुई। पहला हम एक हैं। दूसरी हम एक साथ लड़ेंगे। तीसरी जो भी पॉलिटिकल एजेंडा भाजपा लाए, हमलोग साथ मिलकर उसका विरोध करेंगे। इस लड़ाई में अपना खून बहाना पड़ा तो बहाएंगे। आज इतिहास का बड़ा दिन है।

बैठक में जो जानकारियां निकलकर आई थीं, उनके अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटाने पर आम आदमी पार्टी के रुख पर आश्चर्य जताया है। साथ ही सभी दलों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से कहा है।

0Shares

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के इस मॉल में आयकर का छापा, अन्य दुकानदारों में हड़कंप

Patna: बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर की टीम ने एकसाथ छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम द्वारा दस्तावेजों की जा रही है.

नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी से आसपास के क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी डर पैदा हो गया. हालांकि आईटी अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के जोकसर थाना इलाके में खरमनचक स्थिति नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है. छापेमारी के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

बताया जा रहा है कि आयकर की टीम दुकान खुलते ही पहुंच गई. हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, अभी जांच चल रही है. नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी से अन्य दुकान वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

Patna: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना कांग्रेस ऑफिस में कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला, वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे, अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे।

बिहार में कांग्रेस का यह बयान खास है खासकर उस समय जब बिहार में कांग्रेस को स्थिति हासिए पर हो. बिहार में कांग्रेस की डूबती नैया को उबारने के लिए खरगे का यह बयान कार्यक्रताओ में जोश भरने वाला है। वही राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।

विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। बीजेपी का काम नफरत फैलाना है। भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है। वहीं, कांग्रेस देश जोड़ने का काम कर रही है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ कहा। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है। वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है। भारत जोड़ो यात्रा में हर राज्य में बिहार के लोग मेरे साथ चले। नफरत को सिर्फ मुहब्बत काट सकती है। तेलंगाना, मध्‍यप्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ में भाजपा कहीं नहीं दिखेगी।

0Shares

पटना, 23 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता पर आज पहली बैठक कुछ घंटे बाद शुरू होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बैठक शुरू होगी। इसके शाम 4 से 5 बजे तक चलने की संभावना है। इसमें 18 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। बैठक में छह राज्यों के मुख्यमंत्री और छह पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में वामदल और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अधिकांश क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता वैचारिक मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहेंगे। आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से राहुल और खड़गे पटना पहुंचेंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वामपंथी नेता डी राजा और दीपांकर भट्टाचार्य पटना पहुंच चुके हैं।

 

file photo

0Shares

Begusarai: बिहार में गुरुवार की सुबह सुबह ईडी ने धावा बोल दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले के घर पर गुरुवार सुबह एक साथ ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा. ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक साथ विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह के घर छापा मारने पहुंची. सुबह सुबह हो रही इस छापेमारी से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया और तरह तरह को बातें शुरू हो गई.

जांच एजेंसी के अधिकारी सात वाहनों से कार्रवाई करने पहुंचे.

सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं. अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है. अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग धंधे हैं.

उधर घर के बाहर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. गली में किसी के घुसने पर मनाही है. इसके साथ ही मीडिया को देखते हुए घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है.

0Shares