पटना, 14 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास गुरुवार की सुबह नाव पलटने से 12 से अधिक स्कूली बच्चे लापता हो गए जबकि 15 से अधिक बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। नाव पर 30 से अधिक बच्चे सवार थे। इस हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया है कि नाव पर सवार होकर 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में पलट गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। नाव पर सवार 15 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि 12 से अधिक बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं। सीएम के पहुंचने से पहले इस बड़े हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

0Shares

महावीरी झंडा मेला में आएंगे सांसद चिराग पासवान, करेंगे पूजा अर्चना

इसुआपुर: इसुआपुर में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान आएंगे।

वे मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ आखाड़ा जुलूस में भी शामिल होंगे.

इस दौरान उन्हें विभिन्न मंचों पर आखाड़ा समितियां द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

लोजपा कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अपने प्रिय राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.

स्थानीय लोजपा नेता पप्पू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हजारों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ उन्हें इसुआपुर लाएंगे.

0Shares

पूर्वी चंपारण (बिहार), 12 सितंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया से गिरफ्तार प्रतिबंधित पीएफआई संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रियाज मारूफ उर्फ बबलू ने पूछताछ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। एनआईए अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

बताया गया है कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बावजूद रियाज संगठन के विस्तार में लगा रहा। फुलवारी शरीफ और बरुराज में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बैठक कर संगठन से सैकड़ों युवकों को जोड़ा। उसने जांच एजेंसी को बताया है कि मुजफ्फरपुर के बरुराज और दरभंगा के जाले में संगठन से जुड़े युवकों के लिए ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया। साथ ही नेपाल की सीमाई क्षेत्रों में भी कई कैंप आयोजित किए।

एनआईए की पूछताछ में रियाज ने बताया कि मेहसी निवासी याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान के माध्यम से 2020 में वह पीएफआई से जुड़ा था, जिसने उसे बिहारशरीफ निवासी शमीम अख्तर से मिलवाया। बाद में उसे संगठन में वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेवारी दी गई। पीएफआई प्रतिबंधित होने के बाद रियाज ने दरभंगा के सनाउल्लाह, मधुबनी के मो. तौसीफ, बरुराज के बेलाल अहमद व कादिर अंसारी के साथ मिलकर संगठन विस्तार के लिए स्लीपर सेल की भांति दो दर्जन के करीब बैठकें किया।

उसने बताया है कि नए युवकों को पीएफआई से जोड़ने के लिए पहले धार्मिक आयोजन किया जाता है, जिसमें क्रूर और अत्याचार का वीडियो क्लिप दिखाकर युवाओं की भावनाओं को भड़काया जाता है। फिर उनका वाट्सएप ग्रुप बनाकर लगातार उन्हें ऐसा वीडियो और वाॅयस मैसैज भेजा जाता है।

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि रियाज के अनुसार बिहार के नेपाल सीमा से सटे करीब पांच जिलों में पीएफआई के लोग क्रियाशील हैं जो स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें चिह्नित कर पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है।

0Shares

समय पर परीक्षा नही होने के कारण पॉलिटेक्निक छात्रों का भविष्य अधर में, बीसीईसीईबी की इंट्रेस एग्जाम पास करने के बाद भी नहीं हो रहा नामांकन

Chhapra: पॉलीटेक्निक कॉलेज में समय पर परीक्षा नही होने का खामियाजा इन दिनों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. बीसीईसीईबी द्वारा बीटेक लैटरल एंट्री की परीक्षा पास कर अच्छी रैंकिंग पाने के बावजूद चयनित छात्रों का नामांकन नही हो पाया. जिससे ना सिर्फ छात्र मायूस है बल्कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता सता रही.

छात्रों का कहना है कि सरकार के निर्देश पर संचालित पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में परीक्षा का आयोजन करना विभाग का काम है लेकिन समय पर परीक्षा आयोजन नही होने से उनका नामांकन इंट्रेंस में अच्छे रैंक आने के बावजूद कॉलेज में नहीं हो पाया. विभागीय लापरवाही के कारण हजारों छात्रों का कैरियर अधर में हुई.

इस संदर्भ में गवर्मेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज सीवान की छात्रा नमिता कुमारी ने बताया कि उनसे पॉलीटेक्निक कॉलेज सीवान से सत्र 2020-23 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रही है. इस सत्र के 5 सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित समय पर हुई लेकिन जुलाई 23 में 6ठे सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी जो अबतक नही हुई. इसी बीच बीसीईसीआई द्वारा बीटेक लैटरल एंट्री की परीक्षा सरकार ने आयोजित की जिसमे अपीयरिंग छात्र भी परीक्षा पास कर अपना नामांकन करवा सकते थे. जिसमे शामिल छात्र परीक्षा पास कर गए रैंक के अनुसार नामांकन के लिए कॉलेज भी निर्धारित कर दिया गया. साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया.

छात्रा नमिता ने बताया कि डॉक्यूमेंट जांच के दौरान 6ठे सेमेस्टर का प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उनकी सीट रद्द कर दी गई है. हालांकि ऐसे छात्रों की संख्या हजारों में है जिनके प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में सीट कैंसल की गई है.

छात्र छात्राओं का कहना कि परीक्षाओं का आयोजन करना सरकार और संस्थाओं का काम है. दोनों ही परीक्षाएं एक ही संस्थान द्वारा ली जाती है ऐसे में पहले पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए था तब इंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए थी.

उनका कहना है कि सरकार इस मामले में पहल करें. इंट्रेस एग्जाम पास करने वाले छात्रों का नामांकन लिया जाए, साथ ही साथ 6 ठे सेमेस्टर की परीक्षा लेकर परिणाम घोषित किया जाए. अन्यथा की स्थिति में विभागीय लापरवाही के कारण हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो चला है इससे ना सिर्फ छात्रों का कैरियर बर्बाद होगा बल्कि कई छात्र के आर्थिक कारणों से पढ़ाई भी छोड़ने पर विवश हो जायेगे.

0Shares

दरभंगा, 11 सितम्बर (हि.स.)। महापर्व छठ को लेकर बिहार के लोगों के दिलों में एक खास स्थान रखता है। ऐसे में बिहार से बाहर रह रहे लोगों को छठ के मौके पर अपने घर आने की खास लालसा होती है। लेकिन हर वर्ष की भांति इस साल भी उत्तर बिहार के एकमात्र हवाईअड्डे दरभंगा के लिए देश के सभी महानगरों से आने का किराया आसमान छू रहा हैं। दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट का टिकट शुल्क 16,486 है ,मुम्बई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट का टिकट का शुल्क 24,046 है।

इसके अलावा बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के टिकट का प्राइस 11 नवम्बर को 15,120 है। हैदराबाद से दरभंगा आने वाली टिकट का प्राइस 22,955 है। साथ ही इसी टिकट का प्राइस 16 नवंबर को बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 14,070 रुपये है। दिल्ली से दरभंगा के लिए 12,172 रुपये, और हैदराबाद से दरभंगा के लिए 20,015 रुपये है। कोलकता से दरभंगा आने के लिए 21,683 रुपये खर्च करने होंगे।

जब दरभंगा एयरपोर्ट बन गया तब लोगों के दिलों में आशा जगी कि वह आसानी से अपने घर जा सकते हैं। लेकिन, इस सबके एक तरफ जहां उड़ान योजना के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट के बारे में सरकार यह दावा करती है। हमने यह एयरपोर्ट बनाकर हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा करने का अवसर प्रदान किया।दूसरी और इसका किराया आसमान छू रहा है। आमतौर पर फ्लाइट्स के टिकट बुकिंग के लिए कहा जाता है कि अगर लंबे अवधि के टिकट की बुकिंग कराई जाए तो टिकट सस्ता उपलब्ध होता है। लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट इस सब के मामले में बहुत अलग प्रतीत होता है।

दरभंगा में विमानों का परिचालन उड़ान योजना के तहत किया जा रहा है।राज्य सरकार यहां एटीएफ पर मात्र एक प्रतिशत वैट वसूलती है। ऐसे में अन्य बड़े हवाई अड्डों की तुलना में यहां से हवाई किराया सस्ता होना चाहिए, लेकिन स्थिति इसके उलट है।

0Shares

पटना, 11 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने की घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले 04 मजूदरों की हुई मौत पर सोमवार को शोक प्रकट किया है।उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

0Shares

पटना/पूर्वी चंपारण,09सितम्बर(हि.स.)। बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पीएफआई के आतंकी मॉड्यूल मामले में चिन्हित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मोतिहारी पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज मारूफ को चकिया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक से गिरफ्तार किया है।

रियाज की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है,क्योंकि बिहार एटीएस और एनआईए इसे लंबे समय से तलाश रही थी।चकिया नगर परिषद के वार्ड-13 के कुअंवा गांव निवासी रियाज मारूफ शनिवार की सुबह मछली खरीदने चकिया बाजार पहुंचा था।इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने के बाद चकिया पुलिस ने चकिया के सुभाष चौक के समीप गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तारी के बाद उसे गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है।

मोतिहारी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की सूचना एनआईए और एटीएस को दे दी है।जिनके सत्यापन के बाद अग्रेतर कारवाई की जायेगी।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रियाज मारूफ की गिरफ्तारी की सूचना बिहार एटीएस और एनआईए को दी गयी है।रियाज की तलाश काफी लंबे समय से की जा रही थी,लेकिन अक्सर वह चकमा देकर निकल जा रहा था।वही फरारी के दौरान भी लगातार युवाओ को प्रतिबंधित पीएफआई से जोड़ने का काम कर रहा था।

पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई के टेरर मॉड्यूल का पिछले साल खुलासा हुआ था। इस मामले को लेकर पटना के फुलवारी शरीफ थाने में केस दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने 26 लोगों को आरोपी बनाया था। बाद में यह केस एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद बिहार के विभिन्न जिलों समेत पूरे देश में एनआईए ने पीएफआई से जुड़े लोगों पर दबिश दी थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने पीएफआई को पूरे देश में बैन कर दिया था।

एनआईए को इस बात की जानकारी मिली थी कि पीएफआई को बैन किए जाने के बावजूद उसके कुछ सदस्य चोरी छिपे इसे एक्टिव करने की तैयारी कर रहे है। जिसके बाद से एनआईए लगातार पीएफआई से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। एनआईए की टीम बिहार के अलग अलग जिलों में लगातार दबिश दे रही है। पिछले दिनों एनआईए मोतिहारी और कटिहार से पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एनआईए की टीम ने पिछले दिनों मोतिहारी पुलिस की मदद से पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर पीएफआई से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों के पास से उनकी बंदूकें भी एनआईए ने जब्त किया था। इससे पहले पकड़े गए मेहसी निवासी मो. याकूब की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने चकिया अफसर कॉलोनी में छापेमारी कर मो. शाहिद और मो. कैश को गिरफ्तार किया था। दोनों कपड़ा और बालू-गिट्टी के कारोबार की आड़ में पीएफआई की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

इससे पहले पीएफआई मामले में एनआईए ने मधुबनी में दबिश दी थी। 10 सदस्यों की टीम मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित मकिया गांव पहुंची थी, जहां एनआईए की टीम ने मकतब विद्यालय के शिक्षक और उसकी दो बेटियों को पकड़ा था और पीएफआई से कनेक्शन सामने आने के बाद शिक्षक और उसकी दो बेटियों से एनआईए की टीम ने बेनीपट्टी थाने में पूछताछ की थी। शिक्षक मो. उज्जैर का बेटा अफगानिस्तान जाने की फिराक में था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। मो. उज्जैर का बेटा इंटरनेट के माध्यम से परिवार के लोगों से बात कर रहा था।

0Shares

ताजपुर के एटम बम मिठाई को जीआई टैग दिलाने हेतु प्रयास प्रारंभ: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ताजपुर के प्रसिद्ध मिठाई एटम बम का स्वाद चखने पहुंचे। यह मिठाई अपने शुद्धता एवं स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसीलिए सारण जिला के इस प्रसिद्ध मिठाई को वैधानिक पहचान एवं मान्यता दिलाने हेतु जी आई टैग दिलाने हेतु पहल की शुरुआत की गई है।

इस संबंध में उपस्थित स्थानीय दुकानदारों से वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि यह मिठाई वर्षों से बनता आ रहा है।

दुकानदारों ने अपने कई पीढियों के इस मिठाई के निर्माण कार्य में लगे रहने की बात बताई। इस संबंध में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने मिठाई की ऐतिहासिकता को प्रमाणित करने हेतु पुराने डॉक्यूमेंट्स को जमा करने का निर्देश दिया।

इसमें पुराने समाचार पत्रों में छपे हुए मिठाई के संबंध में आलेख एवं अन्य वस्तुओं को शामिल किया जाएगा। जी आई टैग मिल जाने के बाद ताजपुर के इस मिठाई की वैश्विक पहचान हो जाएगी। इससे स्थानीय दुकानदारों को स्थानीय एवं जिला के बाहर से आर्डर प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। इससे उनका व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

0Shares

सारण जिला के सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर मांझी प्रखंड के बरेजा सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं को देखने पहुंचे। वहां जीविका की दीदीओं के द्वारा सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। बनाए गए वस्तुओं के प्रदर्शनी के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को इस संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित जीविका की दीदीओं को सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न वस्तुओं को और अधिक आकर्षक एवं चमकदार बनाने हेतु और अधिक प्रयास करने को कहा। लोकप्रिय एवं दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को प्रोडक्ट में शामिल करने को भी कहा। इस संबंध में उपयोग किए जाने वाले सिक्की घास को उगाने हेतु सरकार के स्तर से भी मदद करने का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने उपस्थित जीविका की दीदीओं से इस संबंध में पूछा कि सिक्की घास उगाने के लिए कितने जगह की आवश्यकता होगी‌।जमीन उपलब्ध करा दिए जाने के पश्चात उत्तम गुणवत्तापूर्ण सिक्की आर्ट के जरिए विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में आसानी होगी। उगाए गए घास को रखने हेतु स्टोरेज का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बनाये गए वस्तुओं को असरदार मार्केटिंग के जरिए देश के विभिन्न कोनों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मार्केटिंग के विशेषज्ञों की भी सहायता लिए जाने की बात बताई गई। मार्केटिंग के जरिए बनाए गए वस्तुओं को उचित दाम मिल सकेगा। इससे जीविका के दीदीओं को रोजगार के साथ अपनी कला को प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा।

इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना एक महीने के अंदर बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। बनाये गए कार्य योजना को बिहार सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। ताकि आवश्यक मदद सरकार से प्राप्त की जा सके।

0Shares

गोरखपुर यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई गाड़ियां 11 सितंबर तक हुई निरस्त, यहां देखें सूची

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक निम्नवत किया जायेगा। नॉन इंटरलॉक कार्य के उपरान्त 11 सितम्बर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।

गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा तथा यहाँ पर लाइनें एवं प्लेटफार्म संख्या बढ़ जायेगी और यहाँ से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा।

इन गाड़ियों को किया गया निरस्तीकरण

– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 06 से 13 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– वाराणसी सिटी से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बनारस एवं गोरखपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 06 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– छपरा एवं मथुरा जं. 06, 08 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– छपरा एवं नौतनवा से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र से 06, 08, 09 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 08, 10 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 12 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कोलकाता से 09, 11 एवं 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– रक्सौल से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द बिहार टर्मिनस से 07 से 13 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मू तवी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– कामाख्या से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गुवाहाटी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 07 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– दिल्ली से 08 एवं 12 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 06, 07, 09 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 07, 08 एवं 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 08, 10 एवं 12 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

पोरबन्दर से 07 एवं 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 10 एवं 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 09 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जलन्धर सिटी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द बिहार टर्मिनस से 09 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बापूधाम मोतीहारी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 09 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 10 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 09 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– कटिहार एवं अमृतसर से 09 एवं 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– उदयपुर सिटी से 13 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गुवाहाटी से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 09 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अजमेर से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05538 अजमेर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05537 दरभंगा-अजमेर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गांधीधाम से 08 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– भागलपुर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05498/05497 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं सीवान से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05142/05141 गोरखपुर-सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नकहा जंगल एवं नरकटियागंज से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05450/05449 नकहा जंगल-नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर एवं छपरा से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नकहा जंगल एवं सीवान से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05036/05035 नकहा जंगल-सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोण्डा एवं गोरखपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05031/05032 गोण्डा-गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोण्डा एवं सीतापुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– सीवान एवं थावे से 06 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05191/05192 सीवान-थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा कचहरी से 06 से 10 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 07 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 10 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 एवं 09 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 06 से 13 तक सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इन गाड़ियों के मार्ग में हुआ है परिवर्तन

– कटिहार से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– अमृतसर से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 09 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 06 से 08 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 09 सितम्बर, 2023 चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 06 से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 05 से 10 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– भागलपुर से 07 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।

इन गाड़ियों का हुआ पुनर्निर्धारण

– सीवान से 06 से 11 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर डेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– नकहा जंगल से 06 से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 06 सितम्बर 2023 को चलने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– हटिया से 06 एवं 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– हटिया से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 06 एवं 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 06 एवं 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– एर्नाकुलम से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– बनमंखी से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस बनमंखी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– साबरमती से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– सहरसा से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– बान्द्रा टर्मिनस से 04 सितम्बर 2023 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

इन गाड़ियों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07 एवं 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन पर 10.10 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 08 एवं 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन से समय 17ः00 बजे चलायी जायेगी।

– पुणे से 07 सितम्बर 2023 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी।

– अहमदाबाद से 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन पर 15.55 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 07 से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी स्टेशन से 22ः55 बजे चलायी जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 05, 07, 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर जं0 से 07, 09 एवं 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी।

– बांद्रा टर्मिनल से 06 सितम्बर से 09 सितम्बर 2023 तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी के स्थान पर गोरखपुर जं. पर यात्रा समाप्त करेगी।

– बरौनी से 09 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी के स्थान पर गोरखपुर जं. से चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं0 से 05 से 11 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

– वाराणसी सिटी से 06 से 12 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।

– हावड़ा से 05 से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सीवान से काठगोदाम के मध्य निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 07 से 11 सितम्बर, 2023 तक सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी काठगोदाम से सीवान के मध्य निरस्त रहेगी।

– आसनसोल से 08 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी।

– गोरखपुर से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी।

– देहरादून से 09 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

– मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर 2023 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।

06 सितम्बर से 11 सितम्बर 2023 तक चलने वाली 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव गोरखपुर-छपरा के मध्य सभी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।

0Shares

नीतीश कुमार पर हो गया है उम्र का असर, बोलना कुछ चाहतें हैं बोल कुछ और देते हैं : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वो बातों को भूल रहे हैं। इसी क्रम में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश और तेजस्वी यादव के विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि इन नेताओं से आप कोई अपेक्षा न करें। नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उनपर उम्र का असर हो गया है। पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं। बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना? नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। क्या यही नीतीश कुमार का काम है? नीतीश कुमार क्या साइकोलोजिस्ट हैं या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है। दुनिया कितने दिनों तक रहेगी कब खत्म हो जाएगी इस पर बात करते हैं।

मुजफ्फरपुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा कि इन नेताओं से आप क्या अपेक्षा करते हैं? बिहार में जो आदमी शर्ट के ऊपर गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है। भले उसको भाषा और विषय का ज्ञान न हो। कोई पढ़ा-लिखा आ जाए तो हम और आप बात करते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा। आज देश में भष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है।

0Shares

पूर्वी चंपारण,05सितंबर(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के घुसियार में युवक की गोली मारकर व धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस तफ्तीश तेज कर दी गई है।

मृतक युवक पश्चिमी चम्पारण बगहा का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका सत्यापन अभी किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार युवक को पहले अपराधियों ने गोली मारी जो पेट में लगी,फिर युवक भागने लगा तब पीछा कर अपराधियों ने उसका गर्दन काटा और पीठ पेट व गर्दन पर 9 जगह चाकू से गोद डाला।

दिनदहाड़े गांव में इस तरह की वारदात को अंजाम दिये जाने के मामले को लेकर आसपास के लोग मुंह नही खोल रहे है। पुलिस इसे सिर्फ हत्या की घटना बताते हुए लूट की सम्भवाना से इनकार कर रही है। इस बाबत डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया कि युवक के गले में बैग टंगा है जिसमे लैपटाप था,गले में सोने का चेन व बाइक भी उसकी वही मिली। ऐसे में लूट की संभावना नजर नही आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह हत्या का मामला है जिसका शीघ्र उदभेदन किया जाएगा।

0Shares