अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर तरैया मुख्य मार्ग स्थित उच्च विद्यालय अमनौर के कीड़ा मैदान के समीप मंगलवार को दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में तीन बुरी तरह घायल हो गए. आसपास के लोगो द्वारा तुरंत घायलों को उठाया जा रहा था कि इतने में गस्ती में निकली पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और इलाज के लिए घायलों को स्थानीय पी एच सी पहुचाया. जहाँ इलाज के दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक में एक धर्मपुर जाफर पंचायत अमनौर जान के बलिराम राम के पुत्र रंजन कुमार एवं एक अज्ञात बताया जाता है.

 

जबकि एक घायल अमनौर जान निवासी राम प्रवेश राम के पुत्र मिथलेश कुमार बताया जाता है. घायल मिथलेश का कहना है कि वह बाजार से पंखा खरीद कर घर लौट रहे थे कि अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने अचानक हमारी बाइक में आमने सामने से ठोकर मारी जिससे हमलोग दूर जाकर गिर गये. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उर गये है. पुलिस ने तीनो को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान दो की मौत हो गई और एक घायल है.दूसरे घायल की पहचान नही हो पाई है. एस आई अरविन्द सिंह, अरुण तिवारी ने शव को कब्जे में कर तहकीकात शुरू कर दी है.

0Shares

अमनौर: चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर प्रखंड के चार स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों को सोमवार को बिहार सरकार के निर्देशानुसार उन्हें सम्मानित किया गया. मढौरा एस डी ओ संजय राय, ए एस पी अशोक कुमार सिंह, अमनौर बी डी ओ वैभव कुमार ने अमनौर कल्याण पंचायत के गोसी अमनौर गाँव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व भोला तिवारी की पत्नी राधिका देवी, अमनौर हरनारायण निवासी स्व जगनारायण प्रसाद की पत्नी यशोदा देवी, कोरिया पंचायत के वैधनाथपुर निवासी स्व गोरख नाथ चतुर्वेदी की पत्नी यशोदा देवी को उनके घर पहुँच चरण स्पर्श कर आशीष लिया.
इसके पश्चात् मिथिला पेंटिंग से पूर्ण की हुई चादर को ओढ़ाकर गाँधी टोपी पहनाया,माला पहनाकर चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी प्रतीक चिन्ह व् माननीय मुख्य मंत्री का सन्देश पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. उनके परिजनों से कुशल क्षेम पूछ इनके स्वास्थ्य का हमेशा देखभाल करने का आग्रह किया. भारत को गुलामी से मुक्त करने व् स्वतंत्रता दिलाने के दौरान लड़ी गई जंग को याद ताजा हो गई है.

 

0Shares

 अमनौर: स्टेट हाईवे 73 अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग स्थित भेरियर टोली हनुमान मंदिर के निकट सड़क दुर्घटना में रविवार को एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं सड़क पर ईंट पत्थर रख घंटो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई अरविन्द सिंह, अरुण शर्मा, पुलिस बल के साथ ने तहकीकात किया. उन्होंने लोगो को समझा बुझा कर मुख्य मार्ग को चालू कराया. मृतक के पास से बरामद मोबाइल द्वारा पहचान की गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के रामा प्रसाद के पुत्र अजय कुमार बताया जाता है.

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि युवक बाइक से पेट्रोल पम्प से पेट्रौल लेकर अमनौर बाजार की तरफ जा रहा था. इसी बीच भेरियर टोला हनुमान मंदिर के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे उसका सर फट गया एवं घटना स्थल पर ही उनका मौत हो गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया. परिजनों का कहना है कि घर से चलकर भांजा को लाने अमनौर बाजार के लिए निकला था. युवक दो भाई में छोटा था. इनकी मृत्यु की खबर सुन इनके माता पिता अचेत हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छः गया है.

0Shares

सारण: प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ प्रियंका शाही द्वारा लगभग 200 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसके साथ ही शिविर में आई महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया. वहीं इस जाँच शिविर में आशीष सिंह द्वारा  सभी मरीजों का हेमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप का टेस्ट भी निःशुल्क किया गया.

शिविर में स्वास्थ्य जाँच कराने पहुंची महिलाएं

बताते चले कि इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति के सदस्य अभिषेक कुमार तथा प्रबंधन रंजन श्रीवास्तव ने किया. वहीं इस शिविर को सफल बनाने में मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, मोनू एवं दुर्गा ने सहयोग किया.

 

0Shares

अमनौर: बिहार में बिजली बिल में भारी वृद्धि के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की इकाई के कार्यकर्ताओ की बैठक रविवार को केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के आवास पर आयोजित की गयी.

बैठक में 6 अप्रैल को स्थापना दिवस एव भीम राव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया.

साथ ही प्रदेश में बिजली बिल में भारी वृद्धि को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध एक रैली निकली गयी.
जो मंत्री के आवास से चलकर अमनौर चौक पहुँची जहाँ मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकरियो का कहना था कि बिजली बिल में भारी वृद्धि से आम जनता आहत है. बिहार की गरीब जनता बिजली बिल का भुगतान नही कर पाएंगी जिससे मजबूरन कनेक्शन कटवाने को वह मजबूर हो जायेंगे.

इस अवसर पर विधायक शत्रुधन तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भुटकुन सिंह, राजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह, बबलू तिवारी, सतेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, देव बहादुर सिंह, अखिलेश तिवारी, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.

0Shares

अमनौर: कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरो ने विगत रात्रि प्रखंड के उच्च विधालय कैतुका लच्छी से स्कुल का ताला तोड़ कर लाखो रुपय मूल्य के 12 कम्प्यूटर एव एक अलमीरा सहित अन्य समानो की चोरी कर फरार हो गये. चोरी की भनक तक आस पास के लोगो तक को नहीं हुई. बताया जा रहा है कि चोरी के सामान को चार पहिया वाहन से ले जाने का स्पष्ट साक्ष्य स्कुल के परिसर में देखा गया.

चोरी की जानकारी उस समय हुई जब सुबह में कुछ बच्चे बकरी चराने विद्यालय के मैदान में पहुचे, जहाँ कम्प्यूटर रुम का ताला टुटा देख पास के ही विधालय शिक्षा समिति के पुर्व सदस्य ललन सिंह को इसकी जानकारी दी. जिन्होंने क्लर्क अनिल कुमार को दी जिसके बाद क्लर्क श्री कुमार ने प्रभारी प्राचार्य एवं स्थानीय मुखिया सहित अन्य लोगो को विद्यालय में चोरी की बात बताई. तब जाकर मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह विधालय पहुँचे एव अमनौर थाना को सूचित किया. 16523983_1203121909801052_1104319166_o

सूचना पाते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार मकेर थानाध्यक्ष शम्भू मांझी एव इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच शुरू की. विद्यालय में बेल्ट्रॉन कंपनी ने द्वारा 2010 में 12 कम्प्यूटर एव जेनरेटर लगाया गया था. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरबल शर्मा ने बताया की वर्ष 2010 में वेल्टर्न कंपनी ने लाखो की लागत से कम्प्यूटर लैब सहित 12 कम्प्यूटर सेट विधालय में लगाया था जिससे स्कुल के छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा दिया जा रही थी.

लेकिन कंप्यूटर लगने के दो वर्ष बाद कम्प्यूटर शिक्षक के चले जाने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा अपने स्तर शिक्षक की ब्यवस्था कर इसको संचालित किया जा रहा था.

0Shares

अमनौर: शराब का सेवन कर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव का धर्मेन्द्र साह बताया जाता है.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला कि एक युवक शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर हंगामा कर रहा है और राहगीरों को गाली दे रहा है.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पीएचसी अमनौर में मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया. जाँच के बाद शराब पीकर नशे में धुत पाया गया. उसे बिहार उत्पाद संसोधन धारा 37 के तहत जेल भेज दिया गया.

0Shares

अमनौर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए SH 73 पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक से 426 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है.

पुलिस ने बरामद शराब की खेप को जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी मात्र में शराब कहा ले जाया जा रहा था पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.

0Shares

अमनौर: सोनहो-अमनौर मुख्य मार्ग के समीप सोना चौक के पास बाइक सवार के बचाने के प्रयास में गोपालगंज से पटना की तरफ जा रही बस अचानक असन्तुलित हो गई और रोड से उतरकर पलट गई. जिसमे सैकड़ो यात्री खचा खच भरी हुई थी. अचानक चीख पुकार शुरू हो गई. आस-पास के ग्रामीण दौड़कर बीच बचाव प्रारम्भ कर दी. गाड़ी से आनन फानन के साथ लोगो को निकाल स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

अमनौर पुलिस घायलो को ग्रामीणों के प्रयास से पीएचसी अमनौर पहुंचाया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि सोना चौक के पास चौमुखी रास्ता है लच्छि गांव से बाइक सवार अचानक मुख्य मार्ग पर चढा, विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही बस के आमने सामने होने से चालक बाइक सवार के बीच बचाव करना चाहा. जिससे असंतुलित हो गया और बस सड़क से उतरकर खेतो में जा पलटी.

0Shares

अमनौर: धनतेरस को लेकर सभी वर्ग के लोग एक ओर जहाँ खरीदारी में जुटे थे. वही दूसरी ओर दर्जनों युवा वर्ग मेड इन चाइना सामानों को न खरीदने का अपील कर रहे थे. नौजवानों ने कहा कि चाइना पाक का मददगार बनकर हमें आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा है. हमें सावधान हो जाना चाहिए.

मनन सिंह के नेतृत्व में हाथों में तख्ती लिए दर्जनों नौजवानों ने चाइना के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार में मार्च निकला और चीन निर्मित सामानों को न खरीदने की लोगों से अपील की. इस दौरान ‘चाइना को सबक सिखाना है, स्वदेशी को अपनाना है’, ‘देश के नागरिक दे रहे है जबाब, यह जान जायेगा चाइना आज’ जैसे नारे लगाये जा रहे थे. मार्च के बाद कर्पूरी चौक के पास चीन के राष्ट्रपति के पुतला और चाइनीज सामानों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, रणधीर कुमार, त्रिपुरारी सिंह, नन्दलाल यादव, सुजय शर्मा, नवीन पूरी, धीरज सिंग, सूरज कुमार, सुदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

अमनौर: अमनौर-सोनहो एसएच-73 पर भेडिहर टोला के समीप एक महिला की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मंगलवार को सोनहो से बालू लेकर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी.

मृत महिला परसा थाना क्षेत्र के तरैया निवासी रामा देवी बतायी जाती है. वे अमनौर के भेड़िहर टोला स्थित बैद्यनाथ राय के घर अपनी बहन के यहां आयी हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि रामा देवी अपनी बहन के घर आयी थी. अचानक दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. महिला के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

0Shares

भेल्दी: अमनौर प्रखण्ड के रायपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली को ले छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच 102 को रायपुरा हाई स्कुल के बॉस और लकड़ी से बांध कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे. ग्रामीणों के सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीणों ने  बताया कि पिछले सप्ताह से ट्रांसफर्मर जली पर जेई द्वारा कुछ नही किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की मंगलवार की सुबह जब अमनौर जेइ अलोक कुमार से  फोन पर बात की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिससे ग्रामीणों अकोषित हो गए और जेई का पुतला भी दहन किया.
मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. भेल्दी थाना के एसआई विनोद कुमार राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच लोगो को समझने की कोशिश करने लगे. पर ग्रामीण जेई और मढ़ौरा SDO को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

फोन पर जेई से बात करने पर दो दिनों में टॉफर्मर लगाने के आश्वासन मिला.आश्वासन मिलने पर लगभग तीन बजे शाम में जाम हटा.

0Shares