अमनौर (नीरज कुमार शर्मा): सफाई और स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र धर्मपुर जाफर पंचायत के महादलित बस्ती अमनौर हाता में जाकर लोगो से मिले तथा लोगो को सफाई और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया.

उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आप अपने आप को साफ रखें. शुद्ध भोजन व जल का प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आप स्वच्छ रहेंगे. उन्होंने बस्ती में निर्मल जल उपलब्ध करने का आश्वासन दिया. साथ ही कौशल विकास योजना के तहत सभी महिलाओं को दक्ष कर रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

इसके पश्चात वृक्षरोपण के तहत प्रखंड के सामुदायिक पर्यटक केंद परिसर में आंवला का वृक्ष लगाया. उन्होंने कहा कि बिना वृक्ष के पर्यावरण की सुरक्षा बेईमानी है. एक पेड़ सौ लोगो को जीवन देता है.

उन्होंने परशुरामपुर, कुआरी धोबाहि, बसन्तपुर बंगला समेत दर्जनों बाढ़ क्षेत्रो गांवो का दौरा किया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मिले.

इस अवसर पर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, मढौरा एसडीओ संजय राय, डीएसपी अशोक सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

0Shares

अमनौर: सारण तटबंध के निकटतम तीन पंचायत धर्मपुर जाफर, बसंतपुर बंगला, अमनौर कल्याण के लगभग एक दर्जन गाँव बाढ़ के चपेट में है. कुआरी, बगही, पशुरामपुर,निचले भाग, गुणा छपरा, डवर छपरा, निशंक विष्णुपुर, शाहपुर, गोसी अमनौर, पूर्ण रूप से बाढ़ के चपेट में आ गए है. कुआरी, परशुरामपुर, गुना छपरा गाँव के प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से तीन चार फिट पानी तेज गति में गिर रही है, जिससे आवागमन मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बगही नहर पुल के पास बाढ़ पीड़ित घर छोड़कर तंबू गाड़कर रह रहे है.

कुछ लोग पानी की धारा इतनी तेज है कि आस पास के गाँव को भी 24 घण्टा के अंदर आगोश में ले लेगी. ग्रामीण केले के नाव बनाकर आने जाने का संसाधन बनाए हुए है. ग्रामीण राहत के लिए भटक रहे है. बाढ़ पीड़ित को कोई राहत सामग्री नही वितरण की गई है. बीडीओ बैभव कुमार, सीओ मनोज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बाढ़ क्षेत्रो का भ्रमण करने के दौरान कहा कि जिला प्रसाशन से चार नाव, तिरपाल, राहत सामग्री की मांग की गई है. जल्द ही शिविर लगाकर राहत सामग्री की वितरण करने की बात कही.

0Shares

अमनौर: पूर्व प्रमुख सुनील राय और उप प्रमुख विवेकानंद राय के पहल पर कर्मचारियो ने बुधवार की संध्या सैकड़ो बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सुनील राय ने लोगो को आश्वस्त किया कि हर संध्या में इनके तरफ से राहत सामग्री व्यवस्थित कर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनवाया जायेगा.

इस अवसर पर मुखिया संजय साह, मोहमद मंशाद अली, मुकेश चौबे, एस आई, बिनोद राय, शिक्षक बीरेंद्र राम, अशर्फी दास समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित अमनौर मोलनापुर सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. कई स्कूलों में पानी घुस गया है. तेज धारा देखकर आसपास के गाँव के ग्रामीण भयाक्रांत है. बाढ़ की पानी आने की खबर सुन बीडीओ बैभव कुमार, अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार बाढ़ क्षेत्रो में पहुँचकर जायजा लिया.

पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से ऊंचे स्थल पर चले जाने की अपील की. तेज रफ़्तार में बढ़ते पानी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरी रात में परशुरामपुर, डावर छपरा, गुना छपरा, गोसी अमनौर, बसन्तपुर बंगला समेत आधादर्जन गांवो में घुस सकता है. BDO बैभव कुमार ने बताया कि बाढ़ आने से पूर्व इससे निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की जा चुकी है. तिरपाल व अन्य सामग्री की जल्द व्यवस्था कर राहत शिविर लगाने की बात कही.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गाँव के छह लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी के मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है. जे ई अमित कुमार मौर्य ने बताया है कि ये लोग कई माह से चोरी से टोका फसाकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. इनके खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर बिजली का तार भी बरामद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में रामजीत सिंह, अद्भुत सिंह, बैजनाथ सिंह, रामाधार सिंह, अभिरंजन सिंह, बिनोद सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं.

0Shares

अमनौर: गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से सारण तटबंध के दियारा क्षेत्र परशुरामपुर में रिंग बांध टूट गया है जिससे परशुरामपुर, कुआरी, साहपुर में दर्जनों घर बाढ़ के चपेट में आ गए है. सभी बाढ़ पीड़ित किसी प्रकार घर से अपना सामान निकालकर छत पर रखे हुए हैं.

कुछ लोग सारण तटबंध पर आकर रहने को मजबूर हैं. बाढ़ आने की बात सुन सूर्योदय के समय ही प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ प्रभारी बी के चौधरी, प्रबंधक शिवकुमार पासवान, पीयूष कुमार, प्रमुख विश्वामित्र शर्मा, पूर्व प्रमुख सुनील राय, उप प्रमुख विक्की राय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. स्वास्थ्यकर्मीयों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराई गईं. इसके साथ ही दो ए एन एम् को सारण तटबंध पर नियुक्त किया गया है.

बी डी ओ वैभव कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सारण तटबंध से पानी अभी नीचे है, तटबंध अभी पूर्ण रूप से सुरक्षित है. दियारा क्षेत्र के जो गांव है वही बाढ़ के चपेट में हैं. आस पास के ग्रामीणों को भयभीत होने की जरुरत नही है.

 

0Shares

अमनौर: अमनौर बाजार पर मोटरसाइकिल जांच के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने चोर को धर दबोचा.

बुधवार को एस आई जुबेर अहमद खान दल बल के साथ माता वैष्णों देवी के निकट मोटर साईकिल जांच कर रहे थे.

इस दौरान बिना कागज़ात वाले मोटरसाइकिल चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर सवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब गाड़ी का कागज़ात मांगा पर उन्होंने कागजात नही होने की बात कही. जिसपर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी.जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर मढौरा थाना क्षेत्र के आवारी निवासी किशोरी राय का पुत्र दिलीप कुमार, आटा निवासी राजनारायण सिंह के पुत्र सुभाष सिंह बताया जाता है.उनके पास से होंडा साइन बाइक बरामद की गई है.

0Shares

अमनौर: खुले में शौच से आजादी के लिए प्रखंड मुख्यालय से लेकर तीन पंचायतो में जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. अमनौर कल्याण, अमनौर हरनारायण, धरहरा खुर्द पंचायतो में सूर्योदय के पूर्व से ही भ्रमण प्रारंभ हुई.

जिसके नेतृत्व बीडीओ बैभव कुमार ने किया. इस दौरान कई दर्जनों लोग खुले में शौच करते पकड़े गए. जिसे रोककर बैभव कुमार ने खुले में शौच नही करने का अपील किया और साथ ही जल्द शौचालय का निर्माण करने का आग्रह किया. उन्होंने इस से होने वाली बीमारियों से भी उसे औगत कराया. भ्रमण के दौरान उन्होंने माना कि आज भी शौचालय रहते लोग खुले में शौच करते है.

उन्होंने कहा कि इस मुहीम को जन जन तक पहुचाना है, लोगो को अधिक से अधिक शौचालय बने इसके लिए प्रत्येक दिन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उक्त अवसर पर पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी, शिक्षक नवीन, प्रभात सिंह, राज कुमार सिंह, भोला प्रसाद, सुदीश प्रसाद, सुनील राम समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.त

0Shares

अमनौर: प्रखंड के शेखपुरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहना पर में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक लेट लतीफ़ पहुचते है और ज़्यादातर गायब रहते है.जिससे पठन पाठन सुचारू रूप से नही हो पाता है.

विगत कई दिनों से विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना ठप है.साथ ही किचेन शेड के ध्वस्त होने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी.इस संदर्भ में शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है.जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही.

वही प्रभारी शिक्षिका निभा कुमारी से पूछने पर बताया कि मैं छुटी पर हूँ.आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया.

प्रदर्शन करने वालों में मुस्लिम खान, अख्तर अली, सेराजुदीन अंसारी, मारतुजा खान, बचू खान, समेत दर्जनों शामिल थे.

0Shares

अमनौर: प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पर धान अधिप्राप्ति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण के ज्ञापंक 4 7 दिनांक 2 अगस्त 2017 के अलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु लिखित आवेदन दिया.

इन्होंने बताया है कि पैक्स अध्यक्ष को सहकारिता विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2016-17 में किसानों से धान क्रय हेतु चयन किया गया था. इन्होंने 707 क्विंटल धान क्रय किया. क्रय धान के समतुल्य 473.69 क्विंटल सीएम्आर की आपूर्ति दिनाक 31 जुलाई 17 तक राज्य खाध निगम को किया जाना था. लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा मात्र 315.68 क्विंटल धान आपूर्ति की गई. इसके साथ ही गोदाम के भौतिक सत्यापन के दौरान सी एम् आर अनुपलब्ध पाया गया.बचे हुए धान को खुले बाजार में बेचकर सरकारी राशि 3लाख 75हजार 4 सौ 31 रुपया गबन कर लिया गया है.

0Shares

अमनौर: शीतलपुर सिवान स्टेट हाइवे से विगत रात्रि चालक समेत स्कोर्पियो की अगवा कर ली गयी.

अगवा करने वालो ने चालक को मुजफ्फरपुर से पहले सुनसान जगह पर पेड़ से बांध कर छोड़ दिया था और गाड़ी लेकर चलते बने.

घटना के बाद किसी तरह अमनौर पहुंचे चालक ने स्थानीय थाने में अपनी आपबीती सुनाई.

सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र नवलपुर बड़ी तकिया निवासी सदाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को पटना उच्च न्यायालय के पीपी को सिवान से पटना पहुँचाने गया था.वापसी में पीपी के अंगरक्षक हाजीपुर में उतर गये.

जहां से वह अकेले लौट रहा था इसी बीच खोरीपाकर गोबिंद के पास लाल गाड़ी से आगे आकर गाड़ी को रोका. गाड़ी से चार व्यक्ति उतरकर बोले कि गाड़ी में जीपीएस क्यो लगा है.

मैंने बोला की गाड़ी में जीपीएस नही लगा है जिसपर उनलोगों ने गाड़ी से उतार कर बीच मे बैठने को कहा और खुद गाड़ी लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ ले जाने लगे.

मैन थोड़ा सर ऊपर उठाना चाहा बन्दुक के कुंदा से मारकर नीचे सर रखने को बोलने लगे.उनलोगों ने मुजफ्फरपुर से पूर्व ही एक पेड़ से बांध दिया और चले गए.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद से छापेमारी की जा रही है.

चालक को लेकर उक्त घटना स्थल का मुआयना किया गया है जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिए जाएगा.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केवारी कला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिसमे चोरी की एक सोनालिका ट्रेक्टर एक सूमो विकटा, दो मोटरसाइकिल जब्त की. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद केवारी कला गांव के सचिदानन्द राय पिता जनक राय के यहाँ छापामारी की गई.

जिसके यहाँ से टाटा सूमो दो मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर समेत डीटीओ का मोहर, दस सदा ऑनर बुक समेत मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट स्केच किया हुआ मिला. वही भेल्दी कांड संख्या 101 में लूटी हुई मोबाइल बरामद की गई. वही अपराधी अँधेरे का लाभ उठाकर बिना जगले वाले खिड़की से भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस गिरोह में शामिल लोग गाड़ी को लूट कर जाली कागजात बनाकर चोरी की गाड़ी बेचने का धंधा किया जाता है. इसकी जांच कर गिरोह के लोगो को जल्द ही सलाखों की पीछे किया जायेगा. थानाक्षेत्र में अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नही जाएंगे.

उक्त छापेमारी में एस आई अरविन्द सिंह, बिनोद कुमार राय, भेल्दी पुलिस समेत अमनौर पुलिस कर्मी शामिल थे.

0Shares