Chhapra: बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अवतस्थित उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार (कार्य दिवस) को अपराह्न 3.00 बजे स्थानिक आयुक्त सह प्रबंध निदेशक (बियाडा) की अध्यक्षता में ग्रीवांस रिड्रेसल मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इस बैठक में बियाडा के अंतर्गत संचालित औद्योगिक इकाइयों (बियाड़ा यूनिट्स) के उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान प्रदान किया जा सके।
 
उद्यमी अपनी सुविधानुसार हाइब्रिड फॉर्मेट (ऑनलाइन/ऑफलाइन) के माध्यम से इस बैठक में सम्मिलित हो सकते हैं।
इसके लिए उद्यमी बियाडा की वेबसाईट www.biada1.bihar.gov.in पर निबंधन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए टौल फ्री नंबर – 7280004800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				