केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कल पहुंचेंगे बिहार, गोपालगंज से करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कल पहुंचेंगे बिहार, गोपालगंज से करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कल पहुंचेंगे बिहार, गोपालगंज से करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद

पटना:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। अपने दौरे में वे 30 मार्च को गोपालगंज में रैली को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान से जोड़ कर देखा जा रहा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत गृहमंत्री 29 मार्च की रात 8 बजे पटना आएंगे। 30 मार्च को गृहमंत्री बापू सभागार में 11 बजे से आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें विभाग की ओर से पैक्स से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं और कुछ नई योजनाओं का शुभारंभ होगा। दिन के साढ़े 12 बजे वे पटना से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे, जहां रैली को संबोधित करेंगे। शाम में फिर वे पटना के राजकीय अतिथिशाला में आयोजित राजग की बैठक में शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश के साथ घटक दल के अन्य नेता शामिल हो सकते हैं।

गोपालगंज में आयोजित रैली में अमित शाह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त राजग के घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच साझा कर सकते हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा प्रमुख चेहरे हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पार्टी की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनमें सिकरहना के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राज कुमार, अमरेश कुमार वरीय उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण, मनीष कुमार वरीय उप समाहर्ता सारण, मिन्टू चौधरी परीक्ष्य्मान वरीय उप समाहर्ता, सारण, विकास कुमार वरीय उप समाहर्ता सीवान, अमर ज्योति वरीय उप समाहर्ता सीवान, सुजीत कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरकटियागंज, चन्द्रशेखर कुमारन भूमि सुधार उप समाहर्ता नरकटियागंज शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नम्वबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले गोपालगंज से अमित शाह पहली रैली कर जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मजबूत करने की हुंकार भरेंगे, वहीं विरोधियों के खिलाफ अभी से बड़ी रणनीति के तहत वे प्रहार करते नजर आ सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें