Patna: बिहार में अफसरशाही से परेशान नीतीश कैबिनेट के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि अफसरों के तानाशाही से तंग होकर इस्तीफा देने का मन बना रहा हूं.
मंत्री ने कहा कि सालों से परेशानी और यातना झेल रहे हैं. मंत्री पद की सुविधा भोगने के लिए बल्कि, जनता की सेवा करने के लिए हैं. ऐसे में अफसरशाही के कारण जनता का काम ही नहीं कर पाएंगे, तो मंत्री रहकर क्या करेंगे.
मंत्री का कहना है कि अधिकारी से लेकर विभाग के चपरासी भी उनकी बात नहीं सुनते हैं. ऐसे में वे मंत्री पद से त्याग देंगे.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				