बिहार में तबादले का दौर जारी, बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला
Bihar: बिहार में तबादलों का दौर जारी है. सरकार ने एक बार फिर से बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने तबादले शुरू कर दिया है। पिछले दिनों शुरू हुआ तबादलों का दौर लगातार जारी है। अब राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर और उपसचिव स्तर के 16 अधिकारियों का तबादला किया है।
