Patna:बिहार स्वास्थ्य विभाग सूबे के जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए टोकन सिस्टम को लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत अस्पतालों में मरीजों के भीड़ नियंत्रित करने में भी आसानी होगी, साथ ही मरीजों को भी घंटों लाइन में नही लगाना पड़ेगा. जिसमें अस्पताल में मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराते ही टोकन मिल जाएगा. जिसके बाद डिस्प्ले पर टोकन का नंबर आते ही मरीज डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा सकेंगे.
साथ ही अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन अब ऑनलाइन होगा, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके. वैसे जो मरीज घर बैठे ही ओपीडी का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, उन्हें भी रजिस्ट्रेशन के बाद टोकन दिया जाएगा.