Patna: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) के दो जवान शहीद हो गए है. साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ है.
CRPF के शहीद दोनों जवान बिहार के रहने वाले है. इस आतंकी हमले में रोहतास जिले के निवासी CRPF के 119 वीं बटालियन में कांस्टेबल खुर्शीद खान और जहानाबाद जिले के निवासी कांस्टेबल शर्मा लवकुश सुदर्शन शहीद हो गए है.
We salute the valour & steadfast devotion to duty of Shaheed CT/Dvr Khurshid Khan and Shaheed CT/GD Sharma Lavkush Sudarshan of #119Bn #CRPF who attained martyrdom while valiantly retaliating terrorist attack in Baramulla, J&K. We stand with the families of our brave Martyrs. pic.twitter.com/KbObdwrFne
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) August 17, 2020
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के बारामुला में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों ने पेट्रोलिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की पार्टी पर अचानक हमला कर दिया था. इस इलाके को सुरक्षा बालों ने घेर लिया है और सर्च ऑप्रेशन जारी है.