पटना, 11 जून (हि.स.)। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पिता का जन्मदिन मथुरा में केक काटकर मनाया और उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना की।
तेजप्रताप ने मथुरा में बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ट्विट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। ट्विटर पर तेजप्रताप ने लिखा है कि आज मथुरा के बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर में केक काट कर पिता का जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की। ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा हम सभी पर बना रहे।