सीवान: जॉर्डन में 15 से 25 सितम्बर-2021 तक आयोजित होने वाले 18 वीं एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए 20 अगस्त से 14 सितम्बर तक फैजाबाद उतरप्रदेश में आयोजित भारतीय हैन्डबाल टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में सीवान की रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी सुमन कुमारी का चयन किया गया है ।
रानी लक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक एवं जिला हैंडबॉल संघ सिवान के सचिव संजय पाठक ने बताया की सुमन मैरवा प्रखंड स्थित बभनौली गांव निवासी ललन राम की पुत्री है जो रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करती है ।इसके पूर्व सुमन बिहार टीम में शामिल होकर दर्जनों बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीतने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पाठक ने बताया की सुमन बिहार राज्य हैंडबॉल की सर्वश्रेष्ठ गोलकिपरों में से एक है तथा कई बार वह बिहार राज्य हैन्डबाल संघ द्वारा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब भी प्राप्त कर चुकी है । पूरे देशभर में 30 खिलाडियों को इस चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है।उन्होंने बताया कि सुमन के चयन की सूचना बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा द्वारा भारतीय हैंडबॉल संघ के पत्र के आलोक में दी गई है ।