सरकारी नौकरी: बिहार में दारोगा-सार्जेंट के पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित

सरकारी नौकरी: बिहार में दारोगा-सार्जेंट के पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित

बिहार में पुलिस विभाग के तहत दारोगा-सार्जेंट पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है. मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को होगी. योग इसकी तैयारियों में जुट गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने तीन शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए हैं.

बिहार आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी. बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. लोक सेवा आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

आयोग ने अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 24 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए तीन शहरों में इसका सेंटर बनाया जाएगा. पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में यह परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे जहां परीक्षा आयोजित होगी. इन शहरों में केन्द्र कहां-कहां होंगे, आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें