छपरा: शराबबंदी में सारण जिला ने प्रथम स्थान पाया है. यह स्थान उसे अब तक के किये गये कार्यो के अनुसार मिला है. प्रेस वार्ता के जरिये इस आशय की जानकारी देते हुए के आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि शराबबंदी के बाद से किये गये कार्यो के आधार पर पुरे राज्य में सारण जिले ने पहला स्थान हासिल किया है.
विगत एक अप्रैल से लेकर 30 नवम्बर तक जिले में कुल 37 हजार 817 लीटर देशी विदेशी अवैध शराब को जब्ती हुयी है साथ ही अब तक सैकड़ो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 15389 लीटर देसी शराब, 2465 लीटर महुआ निर्मित शराब, 15806 लीटर अंग्रेगी शराब एवं 4210 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया है. इसके अलावे जिले में अब तक 312 लोगों की गिरफ़्तारी और 298 लोगों के उपर आरोप पत्र दाखिल किया गया है.