नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के पहिए में फंसकर 500 मीटर घीसटता रहा युवक

नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के पहिए में फंसकर 500 मीटर घीसटता रहा युवक

नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के पहिए में फंसकर 500 मीटर घीसटता रहा युवक

Nalanda: नालंदा के बिहारशरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाला युवक मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विलास पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है।

मृतक के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय के मेयार गांव स्थित मौसी के घर जा रहा था। उसी दौरान सोहडीह के समीप अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिसके कारण अनूप बाइक के साथ बस के पहिए में फंस गया।

इसी बाद वह करीब आधे किलोमीटर तक बस के साथ घीसटता चला गया, जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जब तक 112 आपातकालीन गाड़ी अनूप को लेकर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।

शव को सड़क पर रखकर घरवालों ने मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग करते हुए जाम कर दिया। सड़क जान के कारण वाहनों का परिचालन रुक गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ अंजन दत्ता व सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को हटाया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें