राजद नेताओं के यहां सीबीआई के छापे पर सीएम नीतीश ने कहा देखिए आगे होता है क्या ?

राजद नेताओं के यहां सीबीआई के छापे पर सीएम नीतीश ने कहा देखिए आगे होता है क्या ?

पटना: बिहार में बुधवार से लेकर गुरुवार सुबह तक राजद नेताओं के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार बोले- देखते जाइए होता है क्या।

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उनकी मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सीबीआई छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी। जब उनसे राजद नेताओं के यहां सीबीआई रेड को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए चुटकी ली और कहा कि देखते जाइए क्या-क्या होता है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए भर्ती घोटाला हुआ। इस केस में छानबीन के लिए बुधवार को सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, ठेकेदार इंजीनियर सुनील सिंह समेत अन्य लोगों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। कई घंटों तक चली छापेमारी में सीबीआई ने कई दस्तावेज सहित अशफाक करीम के पटना स्थित आवास से करीब 20 लाख रुपये जब्त किए हैं।

इससे पहले विधानसभा में बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई रेड को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स को बीजेपी का जमाई करार दिया। हालांकि इस पर सदन में हंगामा हो गया। भाजपा ने इसे असंसदीय शब्द करार देते हुए कार्यवाही से हटाने की मांग की।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें