बिहार चुनाव से पहले रेलवे का बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

बिहार चुनाव से पहले रेलवे का बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आने वाले दीपावली और छठ महापर्व पर राज्य में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह और यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष कदम उठाया है। इससे लाखों प्रवासी आसानी से घर लौट सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

बिहार को मिली नई ट्रेनों की सौगात

त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही रेलवे ने राज्य को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार से एक नई वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएंगी। इसके अलावा पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और भाजपा सांसद संजय जायसवाल मौजूद रहे।

ये होंगी नई ट्रेनें

पटना से पूर्णिया – वंदे भारत एक्सप्रेस

गयाजी से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

छपरा से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद – अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा से अमृतसर – अमृत भारत एक्सप्रेस

वैशाली से कोडरमा – बुद्ध सर्किट ट्रेन

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गयाजी में होने वाली रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रियों को होगी सहूलियत

सम्राट चौधरी ने कहा कि दीपावली और छठ के समय बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को हर साल भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे की तैयारी से प्रवासियों की घर वापसी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की ओर से इस फैसले पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें