बिहार जैसा हृदय कहीं नहीं दिखा: धीरेंद्र शास्त्री

बिहार जैसा हृदय कहीं नहीं दिखा: धीरेंद्र शास्त्री

पटना: बिहार की राजधानी पटना आते ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तमाम विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया है। बागेश्वर बाबा ने पटना पहुंचते ही कहा कि बिहार आकर आनंद आ गया। बिहार जैसा हृदय कहीं नहीं दिखा। सच कहें तो बिहार हमारी आत्मा है। उन्होंने बार-बार आभार जताया। साथ ही खास अंदाज में कहा कि बिहार तो हमार है हो, का हाल बा रहुआ सबके। इस पर बाबा के जयकारे लगने लगे।

उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बाबा ने कहा कि हम यहां हिंदू मुस्लिम करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि सिर्फ हिंदू-हिंदू करते हैं और वही करने आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बहार आएगी। बाबा के कार्यक्रम को लेकर बिहार में चल रही राजनीति पर बाबा बागेश्वर ने साफ कहा कि वह कोई राजनेता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पं. धीरेन्द्र आज तीन बजे कथा कहने के लिए नौबतपुर प्रस्थान करेंगे। वहां भी श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगी है। बाबा की एक झलकी के लिए लाखों लोग सुबह से सड़क पर खड़े हैं। इनकी कथा सुनने के लिए बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, असम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु पटना पहुंचे हैं। नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्तगण पटना पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में लोग समस्याओं के समाधान के लिए भी आए हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें