पटना: भाजपा के एमएलसी टुन्नाजी पांडेय के बयान पर एनडीए के मुख्य पार्टी जदयू और भाजपा में घमासान मचा हुआ है।
टुन्ना पांडे की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिये गये बयान से तिलमिलायी जदयू ने भी गुरूवार को चेतावनी दे दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा की अनुशासन समिति ने टुन्ना पांडे को नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि टुन्ना पांडेय ने गत दिन कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें जनता ने वोट नहीं दिया है। वोट तो तेजस्वी यादव को मिला था लेकिन जनादेश की चोरी करके नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गये हैं। टुन्ना पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को तो जेल में रहना चाहिये था।