New Delhi: मंगलवार की रात देशभर में संपूर्ण ब्लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद रेलवे ने भी बड़ी घोषणा की. अब देश मे 14 अप्रैल तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जायेगा. रेलवे की मेल, एक्सप्रेस तथा पैसेंजर सेवाएं 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी.
भारत मे कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद इसके संक्रमण को रोकने के लिए PM नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की. इसके तुरंत बाद रेलवे का यह कदम सामने आया है. इससे पहले, रेलवे ने 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक मालगाड़ी छोड़कर सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया था.
हालांकि मालगाड़ी का परिचालन पहले की तरह ही जारी रहेगा, रेलवे द्वारा मालगाड़ी से आवश्यक सामानों का परिवहन किया जा रहा है. इसमें खाद्य सामग्री से लेकर हर तरह की जरूरी चीजें शामिल हैं.






