पटना, 6 नवंबर (हि.स.)। सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 42 एवं 43, ग्राम जैतपुर में गुरुवार को उस समय हल्की अफरा-तफरी मच गई जब मांझी के विधायक व सीपीआईएम के उम्मीदवार सत्येंद्र यादव मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, विधायक अपने वाहन से मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और विरोध के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने विधायक के वाहन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, विधायक सत्येंद्र यादव और उनके सहयोगी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मतदान केंद्र पर तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं मौके पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
प्रशासन के अनुसार, पूरे मामले में कानून-व्यवस्था की स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने या चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।








Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.