मद्य निषेध विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल

मद्य निषेध विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल

पटना, 22 मई (हि.स.)। बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग में सोमवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इंस्पेक्टर-एएसआई और दारोगा का तबादला किया गया है। इस संबंध में विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

दस अवर निरीक्षक, 38 सहायक अवर निरीक्षक और 9 निरीक्षक का तबादला किया गया है। वहीं हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 26 जून से सात जुलाई तक चलने वाले मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम(एमसीपीटी) फेज -5 ट्रेनिंग प्रोग्राम में 5 आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। एस. रविन्द्रण, आर. मलर विझि, डॉ. अमित कुमार जैन, अनिल किशोर यादव और एम आर नायक ये पांच अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे।

इसके अलावा दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के एडीजी रैंक के अधिकारी एस रविन्द्रण और एम आर नायक का ट्रांसफर किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें