पटना, 19 जून (हि.स.)। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 27 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को पटना के साथ-साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार काँग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कुंतल कृष्ण भाजपा में हुए शामिल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में धीरे-धीरे मानसून सक्रिय हो रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान खासकर उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
बिहार में लू से पिछले चार दिनों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 10 मौतें भोजपुर जिले में हुई हैं। वहीं, औरंगाबाद में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। रविवार को सीवान में एक दारोगा की मौत हो गई। वहीं अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भोजपुर से बक्सर पहुंचे एक युवक की हीट स्ट्रोक से जान चली गई। प्रदेश के अस्पतालों में लू लगने और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।