Saran: सारण सहित राज्य के छह ज़िलों में कालाजार मरीज खोजी अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान सारण समेत मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सीवान व पूर्वी चंपारण में चलाया जाएगा.
इस संदर्भ में बिहार सरकार से अधिकृत आईपी ग्लोबल एजेंसी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान विशेषज्ञों ने कालाजार की मरीजों की पहचान करने के तरीकों को बताया गया. ताकि समय रहते उनका बेहतर इलाज कराया जा सके. इस मौके पर इस बीमारी के तकनीकी पक्षों को बताया गया.
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह दीपक ने कहा कि कालाजार मरीजों की खोज करना और इलाज कराना एक सामाजिक कार्य है. इसलिए पूरी ईमानदारी से इस अभियान में कार्य करना चाहिए. कार्यशाला में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सीवान, पूर्वी चंपारण के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.