मॉडर्न अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महामुकाबला का विजेता बना बिहार का नवादा,मिले 51 हजार व शील्ड
नवादा: मॉडर्न इंगलिश स्कूल ,कुंती नगर नवादा के विशाल खेल परिसर में पिछले एक महीने से चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिहार के नवादा एवं झारखंड राज्य के सतगामा के बीच शुक्रवार को खेला गया। इस महामुकाबले में कड़ी टक्कर के बाद अंतिम क्षण में नवादा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल करके ट्रॉफी अपने नाम किया।
टूर्नामेंट का आयोजन पिछले एक महीने से निरंतर हो रहा था, जिसमें कि बिहार ,झारखंड, उत्तर प्रदेश नेपाल सहित कुल 16 टीमें भाग ली थी। बिहार की तरफ से मिर्जापुर ,नवादा की टीम एवं झारखंड के सतगामा की टीम फाइनल में पहुंची। मुख्य अतिथि के रूप में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह एवं नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान विशिष्ट अतिथि डीआरडीए निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी रवि , नगर परिषद नवादा की अध्यक्षा पिंकी कुमारी ,पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार ,आदर्श सिटी के डायरेक्टर राजीव सिन्हा आदि उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने टॉस करके खेल का आगाज किया। सभी अतिथियों ने खेल शुरू होने से पहले दोनों दलों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। दोनों दलों के खिलाड़ियों के द्वारा सभी अतिथियों के सम्मान में मार्च पास्ट किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह की तरफ से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के सम्मान के बाद मैच का आरंभ हुआ तो, पहले हाफ में दोनों टीम बराबरी पर बने रहे ।टीमों के दोनों दल के खिलाड़ी जी जान लगाकर खेलने में लगे हुए थे ,पर अंत में मिर्जापुर नवादा के खिलाड़ियों ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए अंतिम के झारखंड के सड़गामा टीम को गोल दाग दिया ।नवादा की टीम इस महा मुकाबला का विजेता बना। हजारों की संख्या में नवादा फुटबॉल प्रेमियों ने इस फाइनल महामुकाबला का आनंद उठाया और अपने बिहार के टीम का हौसला बढ़ाने में लगे हुए थे।
मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम मिर्जापुर नवादा को डॉ अनुज सिंह ,मॉडर्न शैक्षिक समूह एवं सभी अतिथियों ने मिलकर 51000 की राशि एवं ट्रॉफी, उपविजेता सतगामा झारखंड टीम को 31000 की राशि ट्रॉफी, तथा तीसरे स्थान पर रही नवादा सदर की टीम को 11000 की राशि एवं ट्रॉफी प्रदान किया।सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया ।साथ ही साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया।





