Chhapra: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद उनके समुचित इलाज के लिए व्यवस्था भी करनी पड़ रही है.
ऐसे में देश की लाइफलाइन कहे जाने वाली भारतीय रेल ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए अपनी ओर से पहल की है. रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर Covid Care Coach को लगाया है. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर ट्रेन की 20 बोगियों को कोविड आइसोलेशन कोच में तब्दील कर पूरी सुविधा के साथ खड़ा किया गया है. इसमें 320 मरीजों को देखभाल के लिए रखा जा सकता है.
बताया जाता है कि जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन और रेलवे के सामंजस्य इन बोगियों में Covid19 संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए रखा जाएगा. रेलवे के इस पहल से आम लोगों को सुविधा मिलेगी और उन्हें अस्पतालों में बेड ना मिलने की समस्या से राहत मिलेगी.
आपको बता दें कि भारतीय रेल के द्वारा पूरे देश में ऐसी व्यवस्था की गयी है. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनका ईलाज किया जा सके. निश्चित रूप से यह भारतीय रेल की सकारात्मक पहल है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				