भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के इस मॉल में आयकर का छापा, अन्य दुकानदारों में हड़कंप

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के इस मॉल में आयकर का छापा, अन्य दुकानदारों में हड़कंप

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के इस मॉल में आयकर का छापा, अन्य दुकानदारों में हड़कंप

Patna: बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और आरा के नागरमल मॉल में आयकर की टीम ने एकसाथ छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम द्वारा दस्तावेजों की जा रही है.

नागरमल मॉल में आयकर की टीम एक साथ छापेमारी से आसपास के क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी डर पैदा हो गया. हालांकि आईटी अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के जोकसर थाना इलाके में खरमनचक स्थिति नागरमल मॉल में आयकर विभाग की टीम मॉल के दस्तावेजों की जांच कर रही है. छापेमारी के दौरान मॉल को अंदर से बंद कर दिया गया है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

बताया जा रहा है कि आयकर की टीम दुकान खुलते ही पहुंच गई. हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, अभी जांच चल रही है. नागरमल मॉल में इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी से अन्य दुकान वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें