पूर्व एमएलसी एवं जदयू नेत्री मनाेरमा देवी के आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद,एनआईए नें मंगायी मशीन

पूर्व एमएलसी एवं जदयू नेत्री मनाेरमा देवी के आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद,एनआईए नें मंगायी मशीन

पटना, 19 सितंबर (हि.स.)। पूर्व एमएलसी एवं जदयू नेत्री मनाेरमा देवी के गया स्थित घर में चल रही एनआईए की छापेमारी में टीम ने उनके आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद किया है।

गुरुवार सुबह से एनआईए ने बिहार के गया में जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी की। करीब 5-6 घंटे की छापेमारी में एनआईए ने पूर्व एमएलसी के आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद किया है। एनआईए ने नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई है। एनआईए की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नोट बरामद हुई है। एसबीआई बैंक से नोट गिनने की मशीन लाई गई है।

मनोरमा देवी के गया स्थित रामपुर थाना क्षेत्र के एपी काॅलाेनी में एनआइए की टीम ने सुबह करीब 4:30 बजे छापा मारा,जाे अब तक जारी है। छापेमारी काे लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआइए की टीम ने उनसे सहयोग मांगा था। हमाी तरफ से उन्हें पूरा सहयाेग किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें