बिहार में हाेली: राजधानी में कल हाेगी हाेली, कुछ जिलाें में रंगाें में सराबाेर दिखे लाेग

बिहार में हाेली: राजधानी में कल हाेगी हाेली, कुछ जिलाें में रंगाें में सराबाेर दिखे लाेग

पटना, 14 मार्च (हि.स.)। हाेली का पर्व आज कई जगहाें पर मनाया जा रहा है लेकिन बिहार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस बार होली बिहार के कई जिलाें में आज मनायी जा रही है ताे कुछ जिलाें में कल यानि शनिवार काे मनायी जायेगी। गुरुवार की आधी रात को अगजा अर्थात् होलिका दहन के बाद भी यह असमंजस जारी है, जिसका कारण महत्वपूर्ण है।

बिहार में सूर्य के उदय और अस्त के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, जिसके कारण आधा बिहार आज होली का जश्न मना रहा है, जबकि बड़ी संख्या में लोगाें ने शनिवार को इसे मनाने का निर्णय लिया हैं। फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार रात 10:47 बजे होलिका दहन का समय निर्धारित था, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।आज बिहार के सीवान, छपरा, सीतामढ़ी, भागलपुर सहित अन्य जिलाें में रंगोत्सव मनाया जा रहा है। राजधानी पटना समेत कई इलाकों में होली कल मनाई जाएगी।

बिहार में होली के अवसर पर विशेष उत्साह देखने को मिलता है। यहाँ के लोग पारंपरिक गीत गाते हैं और नृत्य करते हैं। गाँवों और शहरों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कहा जा रहा है कि कल अधिक लोग होली मनाएंगे, क्योंकि कई क्षेत्रों में आज कामकाजी दिन होने के कारण लोग अपने कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं। इसलिए, अगले दिन जब सभी छुट्टी पर होंगे, तब वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें