पटना, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी की ओर से कुल 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
जारी सूची के अनुसार, इमामगंज से दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुंबा से ललन राम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी एनडीए के साझा नेतृत्व में सभी निर्दिष्ट सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)को सीटों के बंटवारे में 6 सीटें मिलीं थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.