बिहार में झमाझम बारिश, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

बिहार में झमाझम बारिश, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

बिहार में झमाझम बारिश, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Patna: पटना समेत पूरे राज्य में इन दिनों बारिश झमाझम है. बिहार में मौसम की ये मेहरबानी राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान चार जुलाई तक पूरे राज्य में गरज के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दो जुलाई को राज्य के पांच जिलों जबकि तीन जुलाई को बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रविवार को राज्य के जिन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. वहीं तीन जुलाई को इन पांच जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान की मानें तो राज्य भर में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने पूर्वानुमान बताया है कि सूबे में जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें