बिहार में पांच अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश एवं वज्रपात

बिहार में पांच अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश एवं वज्रपात

पटना, 2 अगस्त (हि.स.)। राजधानी पटना में मंगलवार रात हुई बारिश से पटनावासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन बुधवार सुबह होते ही तेज धूप से मौसम गर्म हो गया है हालांकि नमी भरी हवा चलने से धूप का असर लोगों पर कम पड़ रहा है। अहले सुबह से ही पटना में तेज धूप निकलने से तापमान फिर बढ़ गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 तक भारी बारिश एवं वज्रपात होगी।1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 के दौरान दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, जमुई, बांका और भागलपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना राज्य के अधिकांश हिस्सों में सतही हवा की गति 30 से 40 कि.मी. प्रती घंटा तथा झोंके के साथ 50 कि.मी. प्रती घंटा रहने का पूर्वानुमान है।

राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी संभावना है। मौसम को देखते हुए आमजनों को उचित सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है। नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी, वज्रपात से जान माल एवं पशु की हानि की संभावना,शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव आंधी / वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है। झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है।

उतर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव (Depression) आज उतर उतर-पूर्व की ओर बढ़ कर गहरे अवदाब (Deep Depression) में परिवर्तित हो गया है, इसे उतर पश्चिम की ओर आगे बढ़ कर आज शाम बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है । अगले 24 घंटो के दौरान इसे पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें