शादी के मंडप में लोभी दूल्हे ने की सोने की चेन की जिद, बनाया बंधक, बिना दुल्हन लौटी बारात

शादी के मंडप में लोभी दूल्हे ने की सोने की चेन की जिद, बनाया बंधक, बिना दुल्हन लौटी बारात

पूर्वी चंपारण,22 म।ई(हि.स.) जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बेलवनवा में आयोजित एक शादी समारोह में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शादी के मंडप में बैठे लोभी दूल्हे ने दहेज में सोने की चेन नही मिलने पर शादी करने से इनकार करने लगा।

वधू पक्ष के लोगो ने दूल्हे को समझाने की कोशिश की लेकिन वह सोने की चेन लेने की जिद पर अड़ा रहा।शादी करने से मना कर दिया।इस बात से गुस्साएं वधू पक्ष के लोगो ने दूल्हे,उसके जीजा,भाई और पिता को बंधक बना लिया,और देर रात में पंचायत बुलाई गयी। अंतत: पंचायत ने यह फैसला लिया कि शादी में वधू पक्ष का करीब 5 लाख रूपया खर्च हुआ है,उसका भुगतान वर पक्ष के लोग करे,जिसका भुगतान होने के बाद सभी को मुक्त किया गया और बिना दूल्हन के बाराती अपने घर लौट गया।मामला उल्लेखनीय है,कि बेलवनवा के श्याम महतो की बेटी कोमल की शादी पटखौलिया गांव के राजेश महतो के बेटे रोहित से तय हुई थी।जहां तय तिथि रविवार को बारात पहुंची,जहां लड़की वालों ने बारातियों का भरपूर स्वागत किया।बारात में जयमाल का रस्म भी पूरी की गयी,वही बाराती भोज का लुफ्त उठाये।लेकिन जब शादी के मंडल में शादी की रस्म शुरू की गयी तब अचानक लड़के ने सिंदूरदान करने से मना कर दिया।

लड़का का कहना था कि जब तक सोने की चेन नहीं मिलेगी तब तक लड़की को सिन्दूर नहीं लगाएंगे। दूल्हा की इस मांग का समर्थन उसके पिता, भाई और जीजा भी कर रहे थे।अंतत:हंगामा और फिर शादी में हुए खर्च लड़की वालो के देने के बाद बिना दुल्हन के लौट गये।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें