अच्छी खबर: बिहार में जल्द शुरू होगी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, 6 हज़ार पदों को भरने की तैयारी शुरू

अच्छी खबर: बिहार में जल्द शुरू होगी शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, 6 हज़ार पदों को भरने की तैयारी शुरू

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों पर बहाली के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रदेश के स्कूलों में तकरीबन 6 हजार से अधिक ऐसे पद खाली हैं. ऐसे में विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराने को कही है. सभी जिलों को रिक्त सीटों की जानकारी विभाग को 7 नवंबर तक कोटीवार देनी होगी.

शिक्षा विभाग ने इसी वर्ष की शुरुआत में ही 8386 माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा था. इन पदों पर नियुक्त होने पर अनुदेशकों को प्रति माह आठ हजार रुपये वेतन देने का प्रावधान है. लेकिन कुल 8386 पदों में से सिर्फ 2350 पदों पर ही नियुक्ति की सूचना जिलों द्वारा उपलब्ध करायी गई.

शिक्षा विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि राज्य के अधिकांश विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के पद खाली रह गए हैं. ऐसे में अब इन रिक्त पदों पर नयी नियुक्ति की जरूरत है. इससे पहले वर्ष 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के पदों पर बहाली के लिए परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा में करीब 3500 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. इनमें 2300 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई लेकिन अभी भी 1200 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसे अब जब दुबारा आवेदन लिया जाएगा तो इन 1200 अभ्यर्थियों की नियुक्ति तय है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें