सीवान: नगर थाने के शेख मोहल्ला के कसाई टोला में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक फल व्यवसाई की हत्या कर दी. गोली मारने के पहले अपराधियों द्वारा फल व्यवसाई पर धारदार हथियार से हमला भी किया. मृतक व्यवसाई का नाम मोहम्मद जावेद है जो नगर थाने के पुरानी किला पोखरा निवासी स्वर्गीय भोला मियां का पुत्र था.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जावेद बाइक से शेख मोहल्ला में किसी काम से गया था. कसाई टोला की तरफ से खून से लथपथ होकर दौड़ते हुए आया तथा लोगों से अस्पताल ले जाने को कहा. स्थानीय लोगों ने घायल जावेद को फल बेचने वाले एक ठेले पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे तक इलाज कर जावेद को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.