Chhapra: जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है । जन सुराज ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है।
निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” आवंटित कर दिया है। जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी “स्कूल बैग” के निशान पर चुनाव लड़ेगी।