बीपीएससी पेपर लीक कांड में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार निलंबित

बीपीएससी पेपर लीक कांड में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार निलंबित

पटना: बीपीएससी पेपर लीक कांड में गिरफ्तार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 पटना के डीएसपी रंजीत कुमार को बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार उनका निलंबन 12 जुलाई से प्रभावी होगा। निलंबन के दौरान रंजीत कुमार रजक को बिहार सरकार के नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

आर्थिक अपराध की विशेष टीम ने रंजीत रजक को बीपीएससी पेपर लीक कांड में पिछले महीने 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वे अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है। डीएसपी रंजीत कुमार पर एसएससी से ओएमआर शीट निकलवाने के आरोप है। इस मामले में 23/2012 मामला दर्ज किया गया था। 2014 में चार्जशीट दाखिल हुआ था। जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया था कि रंजीत के गिरोह के सदस्य स्ट्रांग रूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रखते थे। 19 अक्टूबर, 2012 को छापेमारी हुई थी और एसटीएफ ने रंजीत के यहां से ओएमआर शीट बरामद किया था। इस मामले में अभी कई को गिरफ्तार किया जा चुका है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें