खगड़िया: अपराधियों ने भोजपुरी लोक गायक छैला बिहारी को निशाना बनाया है. अपराधियों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इस भोजपुरी लोक गायक के घर पर जमकर गोलीबारी की.
घटना बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना इलाके के पोड़ा ओपी की है जहां छैला बिहार के घर पर अपराधियों कई राउंड फायरिंग की है. परिवारवालों ने बताया कि पिछले दिनों पौड़ा पंचायत में मनरेगा घोटाला का खुलासा हुआ है. खुलासा करने का आरोप छैला बिहारी के परिवारवालों पर ही लगा है इसलिए दहशत फैलाने के लिए मारपीट और फायरिंग की घटना को स्थानीय मुखिया और और उनके लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है.
घटना के बाद से छैला के परिवार वाले काफी दहशत में है. छैला बिहारी के भतीजा शुभ्म कुमार की मानें तो पौड़ा पंचायत के मुखिया पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				