पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण दर 3.11 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 1.01 फीसदी की गिरावट आई है. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 4.12 फीसदी थी. 15 अप्रैल के बाद कोरोना का आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ था.
पटना में सर्वाधिक 725 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि एक दिन पूर्व पटना में 981 नए संक्रमित मिले थे. राज्य के 16 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई. 
इनमें अररिया में 116, बेगूसराय में 197, पूर्वी चंपारण में 122, गया में 190, गोपालगंज में 145, कटिहार में 185, मधुबनी में 119, मुंगेर में 114, मुजफ्फरपुर में 404, नालंदा में 100, पूर्णिया में 155, समस्तीपुर में 216, सीवान में 131, सुपौल में 132, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.
पिछले 24 घंटों के दौरान 4,375 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. यह शुक्रवार को 5,154 थी.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																

                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				