पटना: प्रदेश में लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिख रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 4,002 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 795 नए संक्रमित मिले, जबकि पटना समेत 15 जिलों में सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं, 23 जिलों में 100 से कम संक्रमितों की पहचान हुई है. जहानाबाद जिले में सबसे कम नौ नए संक्रमित मिले हैं.
पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 32 हजार 590 सैंपल की कोरोना जांच की गई. अब तक कुल 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं.वर्तमान में राज्य में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 है. वहीं, कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.44 है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																

                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				