भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 19 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 19 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 19 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अररिया:  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी की ओर से फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रमोद सिंह की अगुवाई में मार्च के बाद ब्लॉक परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन उपरांत 19 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ और सीओ को मांगपत्र सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता प्रदीप ऋषिदेव और चांदनी देवी ने संयुक्त रुप से किया। धरना प्रदर्शन सभा में पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामपरी देवी, पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामविनय राय, श्याम देव, मस्तान,नकुल पासवान, प्रकाश पासवान, लक्ष्मण पासवान हलीमा खातून ने सभा को संबोधित किया।

मांग पत्र में प्रमुख मांग मौजा औराही पूरब थाना नम्बर 23 में दर्जनों बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, पोठिया स्थित मांस फेक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध बदबू पर रोक लगाने, सभी भूमिहीन परिवार को बसने हेतु पांच डिसमिल जमीन देने, दाखिल खारिज, जमाबंदी सुधार, परिमार्जन आदि में हो रहे धांधली पर रोक लगाने, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन योजना से बड़ी संख्या में लोगों का नाम काटा जा रहा है, पर रोक लगाने, बाढ़ प्रभावित लोगों को और कृषि फसल क्षति मुआवजा देने, मनरेगा योजना में हो रहे धांधली पर रोक लगाने आदि है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें