-4 घंटे तक सिधवलिया, मीरगंज और गोपालगंज में 72 योजनाओं को करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
गोपालगंज, 03 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा को लेकर गोपालगंज आ रहे है। जिसमें उनके द्वारा परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान उदघाटन एवं शिलान्यास से संबंधित योजनाकों काे जिला प्रशासन ने धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार 6733.670 राशि (लाख में) की 61 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे वहीं 13902.750 राशि (लाख में) की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कुल मिलाकर 7169.080 राशि (लाख में) की 72 योजनाओं को जिले के लोगों को सौगात देंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ योजनाओं को उनके उपस्थित में कार्यरूप देंगे। जबकि अधिकांश योजनाओं को रिमोट कन्ट्रोल से मुख्यमंत्री आईटीआई के परिसर से दबा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.45 में सिधवलिया प्रखंड के काशी टेगराही आईटीआई के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगें। जहां मुख्य सचिव, डीजीपी सहित आला अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन, मंत्री और जदयू भाजपा के नेता उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जिले में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम एक नजर में
-10:45 पूर्वा-ग्राम पंचायत – काशी टेंगराही, प्रखंड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज अंतर्गत आईटीआई सिधवलिया के पास अवस्थित हेलीपैड पर आगमन।
-10:50 पूर्वा.-हेलीपैड से आईटीआई, सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड- सिधवलिया के लिए प्रस्थान ।
-10:53 पूर्वा -आई टी आई सिधवलिया, ग्राम- काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज में आगमन एवं नवनिर्मित आई० टी० आई०, सिधवलिया, ग्राम- काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत- काशी टेंगराही, प्रखंड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज का उद्घाटन / निरीक्षण एवं जिला से संबंधित विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेना।
-11:10पूर्वा -आईटीआई सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज से ग्राम पकड़ी पोखरा टोला, पंचायत करसघाट, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज के लिए प्रस्थान।
-11:20पूर्वा-पकड़ी पोखरा टोला, ग्राम- पकड़ी, पंचायत करसघाट, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज आगमन एवं ओपेन जिम, वृक्षारोपण एवं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का अवलोकन एवं पकड़ी पोखरा टोला के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण तथा तालाब, सामुदायिक भवन, वर्कशेड आदि का अवलोकन एवं जीविका दीदियों से संवाद, महादलित टोले का भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण।
-12:00मध्या.-पकड़ी पोखरा टोला, ग्राम पकड़ी, पंचायत करसघाट, प्रखण्ड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज से आई० टी० आई० सिधवलिया, ग्राम- काशी टेंगराही, पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड- सिधवलिया, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड के लिए के प्रस्थान।
-12:10 अप.-आईटीआई सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखंड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड पर आगमन।
-12:15 अप-आईटीआई सिधवलिया, ग्राम काशी टेंगराही, ग्राम पंचायत काशी टेंगराही, प्रखण्ड सिधवलिया, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड से ग्राम- सलेमपट्टी, वार्ड नं.- 10, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
-12:35 अप-ग्राम- सलेमपट्टी, वार्ड नं.- 10, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज स्थित हेलीपैड पर आगमन।
-12:40 अप.-प्रस्तावित मीरगंज बाईपास एवं मीरगंज से विजयीपुर प्रखंड के पगरा (यू०पी० बोर्डर) तक संपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण हेतु भारत पेट्रोल पम्प के विपरित भाग, वार्ड नं0-09, नगर परिषद मीरगंज, जिला-गोपालगंज में प्रारंभिक बिन्दु पर अवस्थित कियोस्क के लिए प्रस्थान।
12:43अप०-प्रस्तावित मीरगंज बाईपास एवं मीरगंज से विजयीपुर प्रखंड के पगरा (यू०पी० बोर्डर) तक संपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण हेतु भारत पेट्रोल पम्प के विपरित भाग, ग्राम- सलेमपट्टी, वार्ड नं.- 09, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज में प्रारंभिक बिन्दु पर अवस्थित KIOSK पर आगमन एवं उसका अवलोकन।
-12:58अप०-ग्राम- सलेमपट्टी. वार्ड नं.-09, नगर परिषद मीरगंज, जिला- गोपालगंज में अवस्थित कियोस्क से प्रस्तावित गोपालगंज बाईपास हेतु तुरु कहां पुल के समीप (किनारे), ग्राम- तुरकहां, पंचायत- चौरांव, प्रखंड- गोपालगंज, जिला- गोपालगंज में अंतिम बिन्दु पर अवस्थित कियोस्क के लिए प्रस्थान।
01:10अप-प्रस्तावित गोपालगंज बाईपास के लिए तुरकहां पुल के समीप (किनारे), ग्राम तुरकहा, पंचायत चौरांव, प्रखण्ड गोपालगंज, में अंतिम बिन्दु पर अवस्थित कियोस्क पर आगमन एवं उसका अवलोकन।
-01:25 अप-तुरकहां पुल के समीप (किनारे), ग्राम- तुरकहा, पंचायत- चौरांव, प्रखंड- गोपालगंज में अवस्थित कियोस्क से जिला अतिथि गृह, गोपालगंज के लिए प्रस्थान।
-01:35 अप जिला अतिथि गृह गोपालगंज मे आगमन एवं अल्प विश्राम।
-02: 28 अप जिला अतिथि गृह, गोपालगंज से समाहरणालय, सभा भवन, गोपालगंज के लिए प्रस्थान ।
-02:30अप.-समाहरणालय, सभा भवन, गोपालगंज में आगमन एवं जिला स्तरीय भौतिक/ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक।
-03:30 अप-समाहरणालय, सभा भवन, गोपालगंज से पुलिस लाईन, गोपालगंज, ग्राम बंजारी, पंचायत बसडीला, प्रखण्ड गोपालगंज, जिला- गोपालगंज, में निर्मित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
03:45अप- निर्माणाधीन पुलिस लाईन, गोपालगंज, ग्राम बंजारी, पंचायत बसडीला, प्रखण्ड- गोपालगंज में स्थित हेलीपैड पर आगमन एवं पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान।