मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न सड़क परियाजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न सड़क परियाजनाओं का किया शिलान्यास

Patna, 22 सितंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना जिला के दीघा में आयोजित कार्यक्रम स्थल से करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश किया।

इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से शहरवासियों को आवागमन में और सहूलियत होगी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 6,495 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से पटना जिला अंतर्गत दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोईलवर पुल के पहुंच पथ) तक जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण (लंबाई-35.65 किमी) कार्य का शिलान्यास किया। इस महत्वाकांक्षी सड़क विकास परियोजना के पूरा होने के बाद पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-922), लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-319) के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगापथ का कोईलवर तक विस्तारीकरण कार्य आज से शुरू हो गया है। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण करें। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से शहरवासियों को आवागमन में और सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने दीघा से ही विभिन्न जिलों के 5 अन्य पथों, जिनकी कुल लम्बाई 225.475 किलोमीटर है तथा जिनकी लागत 2 हजार 900 करोड़ रुपये है, का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न सड़क परियाजनाओं का किया शिलान्यास

इसके अंतर्गत 650 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से बांका, मुंगेर एवं भागलपुर जिला अंतर्गत धोरैया-इंगलिस मोड़ असरगंज पथ (लंबाई 58.47 किमी) का निर्माण कार्य, 814 करोड़ 22 लाख की लागत से मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी-औराई पथ में एक उच्च स्तरीय पुल (लंबाई- 21.3 किमी) का पहुंच पथ सहित निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने आज 373 करोड़ 56 लाख की लागत से भोजपुर जिला अंतर्गत आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (लंबाई 32.26 किमी) के निर्माण कार्य, 701 करोड़ 26 लाख की लागत से छपरा एवं सीवान जिला अंतर्गत छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ (लंबाई-72.18 किमी) के निर्माण कार्य तथा 361 करोड़ 32 लाख की लागत से नवादा, नालंदा एवं गयाजी जिला अंतर्गत बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिन्दस पथ (लंबाई 41.25 किमी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.