पटना: महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर एक साल तक चंपारण शताब्दी समारोह का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अमर शहीद जुब्बा सहनी की शहादत दिवस पर चंपारण शताब्दी समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को निमंत्रण भेज दिया गया है. इसमें देशभर के स्वतंत्रता सेनानी भाग लेंगे. इसके अलावा एक-एक युवा छात्र-छात्राओं को आजादी की लड़ाई के बारे में पूरे तौर पर जानकारी दी जायेगी. इसके लिए हर स्कूल में गांधी के विचार और कहानियों को नियमित रूप से बताया जायेगा.
चंपारण शताब्दी समारोह की शुरुआत 10-11 अप्रैल को पटना के नवनिर्मित कन्वेंशन हॉल में गांधी विचार पर राष्ट्रीय विमर्श के साथ होगी. वहीं, 15 अप्रैल को तिरहुत प्रमंडल से उन जगहों के लिए पदयात्रा निकलेगी, जहां-जहां महात्मा गांधी गये थे. इसे हेरिटेज वाॅक का नाम दिया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा 17 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा.