पटना: ग्राम पंचायतों में स्थापित किये गये आरटीपीएस काउंटर को चालू करने के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से 15 अगस्त तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. काउंटर सुबह 10 बजे से खोले जायेंगे. पंचायतों में जनता की सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर विभाग की ओर से सभी जिलों को पत्र भी मंगलवार को जारी किया गया है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सेवा बहाल करने के लिए सभी पंचायतों को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करा दिया गया.
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पंचायतों को मंगलवार को पत्र जारी कर हिदायत दी गयी है कि वह 15 अगस्त 2021 से पहले हर हाल में आरटीपीएस काउंटर का संचालन कार्य प्रारंभ कर दें. काउंटर से जनता को उपलब्ध होनेवाली सेवाओं का निर्धारित समय में उपलब्ध होने लगे तो जनता को प्रखंड तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि आरटीपीएस काउंटर चालू करने के लिए विभाग ने पंचायतों को फर्नीचर आदि के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा चुकी है. चौधरी ने आगे बताया कि पंचायतों को यह निर्देश दिया गया है कि वह 12 अगस्त तक विभाग को अपने-अपने पंचायतों की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें. आरटीपीएस काउंटर खोलने का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं 2:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित है.
अब गरीबों मजदूरों को जाति, आवासीय, आय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आरटीपीएस काउंटल की व्यवस्था हर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में की गयी है. जहां पर पंचायत सरकार भवन नहीं है वहां पर मनरेगा भवन या अन्य सरकारी भवन में इसका संचालन किया जायेगा.





