Bihar: राहुल गांधी करेंगे गौरा पंचायत में रात्रि विश्राम, सुबह होगी पैदल यात्रा

Bihar: राहुल गांधी करेंगे गौरा पंचायत में रात्रि विश्राम, सुबह होगी पैदल यात्रा

पूर्णिया, 23 अगस्त (हि.स.)। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी आज पूर्णिया के गौरा पंचायत (थाना रानीपतरा) में रात्रि विश्राम करेंगे। यह क्षेत्र मखाना की खेती और ईंट भट्ठों के लिए प्रसिद्ध है। ग्रामीणों में राहुल गांधी के आगमन को लेकर खासा उत्साह है।

जिला पार्षद उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि राहुल गांधी यहां रुकेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग मखाना की खेती से जुड़े हुए हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मखाना की कीमत पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अब किसानों को उचित दाम मिल रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी किसानों से मिलकर मखाना के लिए और बेहतर कदम उठाने का आश्वासन देंगे।

इधर शहर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक टिकट की चाह रखने वाले नेताओं और समर्थकों ने बैनर-पोस्टरों से माहौल चुनावी बना दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला अवसर है जब उनके इलाके में कोई बड़ा राष्ट्रीय नेता रात्रि प्रवास करने आ रहा है।

राहुल गांधी के शाम 7 से 8 बजे के बीच गांव पहुंचने का कार्यक्रम है। प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को हाईटेक बनाया है। वहीं तेजस्वी यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के रुकने की व्यवस्था सर्किट हाउस और फाइव स्टार होटल मेफेयर में की गई है।

कल 24 अगस्त की सुबह राहुल गांधी बेलौरी से अपनी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। उनकी यह यात्रा बेलौरी से खुश्की बाग, लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर होते हुए रामबाग और फिर कसबा तक जाएगी।

हालांकि, स्थानीय लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने राहुल गांधी की इस यात्रा की सराहना की और कहा कि यह वोटरों के अधिकार के लिए एक सार्थक पहल है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सभी का वोटर आईडी कार्ड बन गया है, तो दर्जनों लोगों ने बताया कि हम सभी का कार्ड बन चुका है। एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसने कहा हो कि मेरा आई कार्ड नहीं बना है।इन लोगों ने कहा कि अब भी बहुत से लोगों के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें