पटना, 11 सितम्बर (agency): केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लिए जाने की मीडिया में चल रही खबरों के बीच बिहार भाजपा के नेताओं ने कहा है कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। केंद्र की ओर से भी उन्हें कोई नोटिस अभी नहीं मिला है। उनकी सुरक्षा में लगाए गए केंद्रीय बलों के जवान अभी भी उनके साथ हैं।
तीन महीने पहले अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हुए उपद्रव के मद्देनजर केंद्र ने प्रदेश भाजपा के दस नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। जिन नेताओं को सुरक्षा मिली थी उनमें प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणुदेवी शामिल हैं।
डॉ. जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद और रेणुदेवी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक इस बारे में कोई नोटिस नहीं दिया गया है। तीनों नेताओं ने बताया कि हमें भी आपके द्वारा (समाचार एजेंसी) फोन करने पर यह जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए लगाये गये केंद्रीय बलों के जवान अभी भी उनके साथ हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा वापस लिए जाने जैसी कोई सूचना नहीं दी है।
भाजपा के विस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी बातचीत में कहा कि समाचार चैनल में इस तरह की खबर चल रही है लेकिन अभी तक हमारे पास कोई नोटिस नहीं आया है। सारे सुरक्षाकर्मी अभी भी मेरे साथ है। मैं पटना से बाहर हूं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर आंदोलन के समय इन नेताओं को खास सुरक्षा दी थी। अग्निवीर आंदोलन के समय बिहार में कई भाजपा नेताओं के घर और दफ्तर पर हमला किया गया था। बेतिया में तत्कालीन डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर हमला किया गया था। बेतिया में ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला किया गया था। हमलावरों ने दोनों के घरों पर काफी उत्पात मचाया था।