Chhapra: जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही अप पवन एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बच गई।
दरअसल रविवार को जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही पवन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का एक पहिया अचानक टूट गया। यह घटना मुजफ्फरपुर – भगवानपुर रेलखंड के गोरौल और भगवानपुर स्टेशन के पास हुई। टूटे चक्के के साथ चलती ट्रेन से जब आवाज आई तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका ट्रेन। जिसके बाद चालक और गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी।
जिसके बाद क्षतिग्रस्त चक्के वाले बोगी को बदलने को लेकर भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन 4 घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। बाद में ट्रेन को रवाना किया गया.